मुंबई। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों के मद्देनजर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के निर्देशों पर नाईट कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रही है। इस पर जल्द ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फैसला ले हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ऐसे ही संकेत दिए हैं। बता दें कि केरल के बाद महाराष्ट्र में कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। राज्य सरकार तीसरी लहर के आशंका बीच अब बेहद सख्त नजर आने वाली है।
राज्य में वैक्सीनेशन मुहिम में तेजी लाई जानी चाहिए। इसके लिए अधिक वैक्सीन की जरूरत हो तो केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को अपेक्षित मात्रा में वैक्सीन के स्टॉक उपलब्ध करवाए जाएंगे। केंद्रीय गृह सचिव राजेश भूषण ने राज्य के मुख्य सचिव को यह वचन दिया है। साथ ही केंद्र ने राज्य को यह भी निर्देश दिया है कि दही हंडी और गणेशोत्सव जैसे पर्व त्योहारों को देखते हुए सार्वजनिक ठिकानों में भीड़ बढ़ने पर रोक लगाई जाए और कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों का पालन किया जाए।
देश के 41 जिलों में 10 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर कायम है। इससे यह स्पष्ट होता है कि कोरोना की दूसरी लहर अभी गई नहीं है। आईसीएमआर (ICMR) ने डायरेक्टर बलराम भार्गव के मुताबिक कोरोना से जुड़े नियमों का पालन ना होने की वजह से कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने भी केरल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अन्य राज्यों की तुलना में यहां अधिक प्रतिबंधात्मक उपायों को अपनाने की सलाह दी है।