30 C
Mumbai
Wednesday, January 22, 2025
होमन्यूज़ अपडेटनितेश राणे का उद्धव ठाकरे पर हमला, मुंबई की स्थिति बंगाल जैसी...

नितेश राणे का उद्धव ठाकरे पर हमला, मुंबई की स्थिति बंगाल जैसी हो गई

राज्य सरकार के नियमों के अनुसार गणेश उत्सव मनाना मुश्किल

Google News Follow

Related

मुंबई। कणकवली विधानसभा से भाजपा विधायक नितेश राणे ने उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य कि महाविकास आघाडी सरकार हिन्दुओं के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने गणेश उत्सव को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश पर आपत्ति जताई है। एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिन्दुओं के साथ पश्चिम बंगाल सरकार जैसी व्यवहार कर रही है। जैसे वहां दुर्गा पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया था वैसे ही यहाँ की सरकार गणेश उत्सव में नियम लागू की है।
 Situation in Mumbai is similar to that of West Bengal, where Durga Puja celebrations were restricted. It’s difficult for Ganesh Utsav Mandals to celebrate the festival in accordance with new rules. We raised our concerns with the Governor: BJP MLA Nitesh Rane
-ANI,@ANI
Some time ago, other religious festivals were celebrated, they didn’t face any inconvenience. Then why only Hindus? Hindu religion is in danger. We told the Guv to protect our festival, or else, Thackeray govt will gradually end the festival…(celebrations): Nitesh Rane, BJP
-ANI,@ANI
भारतीय जनता पार्टी के विधायर नितेश राणे ने कहा कि “मुंबई में हालात पश्चिम बंगाल जैसे हैं, जहां दुर्गा पूजा उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव मंडलों के लिए राज्य सरकार के नए नियमों के अनुसार यह उत्सव मना पाना मुश्किल है। ” हमने राज्यपाल को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। भाजपा विधायक ने राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘कुछ समय पहले अन्य धार्मिक उत्सव तो मनाए जा रहे थे, उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। तो केवल हिंदू क्यों? हिंदू धर्म खतरे में है। हमने राज्यपाल से कहा है कि हमारे उत्सव की सुरक्षा करें अन्यथा ठाकरे सरकार धीरे-धीरे ये उत्सव खत्म कर देगी।’
बता दें कि महाराष्ट्र में गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। गणेश उत्सव यहां का सबसे प्रसिद्ध उत्सव है। कोरोना के कारण राज्य सरकार ने गणेश जी की बड़ी मूर्तियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सार्वजानिक स्थानों पर गणेश जी की मूर्ति का आकर अधिक से अधिक चार फीट होनी चाहिए। जबकि घर के लिए दो फीट तय की गई है।राज्य सरकार ने लोगों से इस दौरान घर पर ही रहते हुए सामान्य तरीके से यह पर्व मनाने की अपील की है। साथ ही राज्य सरकार ने गणेश उत्सव के पहले दिन और अंतिम दिन जुलुस निकालने की अनुमति नहीं दी है।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,223फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें