मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुसीबतें घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। मुंबई फोर्ट कोर्ट द्वारा ‘भगोड़ा’ घोषित होने के बाद अब उनके जुहू घर स्थित फ़्लैट पर नोटिस चिपकाया गया है।
बता दें कि परमबीर सिंह को एक वसूली के मामले में कोर्ट ने फरार घोषित किया है। वहीं, पिछले दिनों परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने यह कहकर सुनवाई से इंकार कर दिया कि पहले वह अपना छुपे होने वाले जगह का खुलासा करें।
वहीं, सोमवार को परम बीर सिंह की याचिका पर हुई सुनवाई के दौरान उनका वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि परमबीर सिंह दुनिया के सामने आने को तैयार है, लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस से जान का खतरा है। उनके वकील ने बताया कि 48 घंटे के अंदर सीबीआई या कोर्ट के सामने पेश होने को तैयार। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
Mumbai: A court order, declaring former Mumbai Police Commissioner Param Bir Singh as 'absconding', pasted outside his flat located in Juhu. pic.twitter.com/zueYJu8f99
— ANI (@ANI) November 23, 2021
सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में परमबीर सिंह को मदद करने का निर्देश दिया है। उनके वकील ने कहा कि उन्हें पूरे प्रकरण में फंसाया जा रहा है। बता दें कि परम बीर सिंह पर कुल छह केस दर्ज है। कोर्ट अब इस मामले पर छह दिसम्बर को सुनवाई करेगी।
ये भी पढ़ें
सामने आएंगे परमबीर सिंह! सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक