‘भगोड़ा’ परमबीर सिंह की बढ़ी मुसीबतें: जुहू में फ़्लैट पर चिपकाया नोटिस

‘भगोड़ा’ परमबीर सिंह की बढ़ी मुसीबतें: जुहू में फ़्लैट पर चिपकाया नोटिस

मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुसीबतें घटने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। मुंबई फोर्ट कोर्ट द्वारा ‘भगोड़ा’ घोषित होने के बाद अब उनके जुहू घर स्थित फ़्लैट पर नोटिस चिपकाया गया है।

बता दें कि परमबीर सिंह को एक वसूली के मामले में कोर्ट ने फरार घोषित किया है। वहीं,  पिछले दिनों परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के  लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने यह कहकर सुनवाई से इंकार कर दिया  कि पहले वह अपना  छुपे होने वाले जगह का खुलासा करें।
वहीं, सोमवार को परम बीर सिंह की याचिका पर हुई सुनवाई  के दौरान उनका वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि परमबीर सिंह दुनिया के सामने आने को तैयार है, लेकिन उन्हें मुंबई पुलिस से जान का खतरा है। उनके वकील ने बताया कि 48 घंटे के अंदर सीबीआई या कोर्ट  के सामने पेश होने को तैयार। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह  की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले में परमबीर सिंह को मदद करने का निर्देश दिया है।  उनके वकील ने कहा कि उन्हें पूरे प्रकरण में फंसाया जा रहा है। बता दें कि परम बीर सिंह पर कुल छह केस दर्ज है।  कोर्ट अब इस मामले पर छह दिसम्बर को सुनवाई करेगी।

ये भी पढ़ें 

आर्यन खान की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा NCB

सामने आएंगे परमबीर सिंह! सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक   

Exit mobile version