अब एलएचबी रेक से चलेगी मुंबई-लखनऊ स्पेशल ट्रेन

अब एलएचबी रेक से चलेगी मुंबई-लखनऊ स्पेशल ट्रेन

file photo

 मुंबई। मध्य रेल ने ट्रेन संख्या 02534/02533 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के सभी आईसीएफ/पारंपरिक डिब्बों को एलएचबी रैक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है।

 यह  ट्रेन 30 अक्टूबर 2021 से लखनऊ से तथा 1 नवबंर 2021 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से, 1 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित , 2 वातानुकूलित -2 टियर, 7 वातानुकूलित -3 टियर, 2 इकोनॉमी वातानुकूलित -3 टियर, 5 शयनयान श्रेणी , 3 द्वितीय श्रेणी सिटिंग और 1 भोजनयान (पेंट्री कार), की संशोधित संरचना के साथ चलेगी। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, कोरोना से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में बोर्डिंग की अनुमति है।
मालूम हो कि एलएचबी रैक से यात्रियों को आरामदायक सफर मिलने के साथ ही ट्रैन की स्पीड 110 के आसपास हो गई है। एलएचबी कोच जर्मन तकनीक से बनाये जाते हैं। सीबीसी (सेन्ट्रल बफर कॉलिंग ) की वजह से दुर्घटना के दौरान ये कोच एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं।
Exit mobile version