Mumbai: धारावी में मात्र एक केस, गर्भवती महिलाओं को भी लगेगा टीका

Mumbai: धारावी में मात्र एक केस, गर्भवती महिलाओं को भी लगेगा टीका

मुंबई। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में गुरुवार को यहां कोरोना का महज एक केस सामने आया जबकि बुधवार को एक भी मरीज नहीं मिला था। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के कम केस मिलने पर अनलॉक की प्रक्रिया है। ठाकरे सरकार राज्य पांच चरणों में खोलने की तैयारी में है।अब गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन का ऐलान किया है। बस गर्भवती को इस बात का प्रमाण पत्र लेकर आए कि वे वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से फिट हैं। बीएमसी अधिकारी ने बताया कि धारावी में कोरोना के कुल मामले 6,829 हो गए हैं, जिनमें से 6,451 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और 19 का इलाज चल रहा है। धारावी अप्रैल के शुरू में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन गया था और 8 अप्रैल को 99 मामले आए थे। महाराष्ट्र सरकार ने 5 स्तरीय अनलॉक का पर फैसला किया है। लेवल 1 में आने वाले जिलों में से लॉकडाउन पूरी तरह से हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि ठाणे समेत लेवल-1 में कुल 18 जिले हैं। मुंबई को लेवल-2 में रखा गया है।बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण केसों में कमी रही है। वहीं दूसरी ओर दुकानों को खोलने का समय बड़ा दिया गया है।

गर्भवती महिलाओं को लगेगी वैक्सीन
मुंबई देश का पहला ऐसा शहर है जिसने गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीनेशन का ऐलान किया है। बस गर्भवती महिलाओं के लिए यह जरूरी है कि वे एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करे और अपने गायनाकॉलोजिस्ट से इस बात का प्रमाण पत्र लेकर आए कि वे वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि अब तक एक भी गर्भवती महिला वैक्सीन लेने के लिए आगे नहीं आई है। महाराष्ट्र में इतनी सख्ती के बाद भी रोजाना 15 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आ रहे है। बुधवार को राज्य में 15,169 नए मामले सामने आये। इस दौरान 285 मरीजों ने दम तोड़ा। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,270 मरीज ठीक भी हुए हैं वहीं, प्रदेश में रिकवरी रेट 94.54 फीसदी हो गया है।

Exit mobile version