महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी और एआईएमआईएम की गठबंधन राज्य में एक चर्चा का विषय बना हुआ है| दोनों पार्टियों की युति की चर्चा को लेकर राज्य में विरोधी पक्ष के नेता महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमलवार हो गए है| भाजपा नेता व विधायक अतुल भातखलकर और नितेश राणे की ओर से सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है|
विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि महाविकास आघाडी में एआईएमआईएम शामिल होगी? भाजपा को रोकने के लिए राष्ट्रवादी की मोर्चा बंदी शुरू करने की भी खबर आ रही है| भातखलकर ने ट्वीट कर महाविकास आघाडी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को रोकने के लिए आने वाले समय में पाकिस्तान की मुस्लिम लीग और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को शामिल होने की खबर भी आश्चर्य नहीं होगी।
महाविकास आघाडीत MIM देखील सामील होणार? भाजपला रोखण्यासाठी राष्ट्रवादीची मोर्चेबांधणी सुरू केली असल्याचे वृत्त आहे.
भाजपला रोखण्यासाठी उद्या पाकिस्तानमधील मुस्लिम लीग आणि चीनच्या कम्युनिस्ट पक्षाला महाविकास आघाडीत सामील करून घेतल्याची बातमी आली तरी आश्चर्य वाटणार नाही. pic.twitter.com/rPZfktGeB1— Atul Bhatkhalkar (@BhatkhalkarA) March 19, 2022
वही, विधायक नितेश राणे की ओर से महाविकास आघाडी पर निशाना साधते हुए कहा कि एआईएमआईएममहाविकास आघाडी में आने के लिए तैयार है,लेकिन शिवसेना स्वयं को कट्टर मानने लगी है| राणे ने ट्वीट कर शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि अब सिर्फ आईएसआईएस का एक प्रस्ताव आना बाकी है|
वाह.. AIMIM ची महाविकास आघाडी मध्ये येण्याची तयारी..
कट्टरपंथीना पण शिवसेना आपलीशी वाटायला लागली आहे..
आता फक्त ISIS चा प्रस्ताव येणे बाकी आहे..
खरंच, करून दाखवलं!!— nitesh rane (@NiteshNRane) March 19, 2022
औरंगाबाद में एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील और राज्य के आरोग्य मंत्री टोपे की एक बैठक भी हुई| इस बैठक में इम्तियाज जलील की ओर से महाविकास आघाडी के साथ आने का न्यौता देने की भी खबर सामने आयी है| इसके बाद से पूर्व मुख्यमंत्री व विरोध पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस शिवसेना पर हमलावर हुए हैं| दूसरी ओर शिवसेना के सांसद संजय राऊत की ने कहा कि यह गठबंधन संभव नहीं है|
यह भी पढ़े-