पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा पाले आतंक ने खून की बरसात से खुशियों को मातम में बदल दिया। शुक्रवार को डेरा इस्माइल खान जिले में एक निकाह को निशाना बनाकर किए गए फिदायीन हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमला पाकिस्तानी सरकार के समर्थक स्थानीय नेता के घर पर हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले के वक्त शादी में मेहमान नाच-गाने में व्यस्त थे। विस्फोट की तीव्रता से घर की छत ढह गई, जिससे राहत और बचाव कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ। मलबे के नीचे दबे लोगों तक पहुंचने में सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
विडंबना यही है कि पाकिस्तानी अधिकारी के अनुसार मरने वालों में एक “गुड़ तालिब” भी शामिल है, जाओ दिखाता है कि पाकिस्तान अभी भी आतंकियों में अच्छा या बुरे का भेद देख रहें है। पाकिस्तान के अनुसार जो आतंकी भारत के खिलाफ हमले की तैयारी करें “गुड़ तालिब” है, और जो आतंकी पाकिस्तान से हिसाब बराबर करें वह “बैड तालिब” है।
हालांकि मृतकों में बाकी सभी उसके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि सभी मृतकों और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, शुरुआती जानकारी में यह भी सामने आया है कि शांति समिति का नेता वहीदुल्लाह महसूद उर्फ जिगरी महसूद भी इस हमले में मारा गया हैं।
हालांकि, अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इसके बावजूद शक की सुई पाकिस्तानी तालिबान यानी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की ओर जा रही है, जो बीते कुछ वर्षों में पाकिस्तान में कई बड़े और खूनी हमलों को अंजाम दे चुका है।
गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में हथियारबंद हमलावरों ने शांति समिति के चार सदस्यों की हत्या कर दी थी। इससे पहले नवंबर 2025 में भी इसी प्रांत में एक शांति समिति के कार्यालय पर हमले में सात लोगों की जान चली गई थी। लगातार हो रहे ऐसे हमले पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था और आतंक के खिलाफ दावों पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
ईरान की ट्रंप को चेतावनी: किसी भी हमले को माना जाएगा ‘ऑल-आउट वॉर’
पाकिस्तान में आईएसआई की निगरानी में एकजुट हो रहे जिहादी और सांप्रदायिक आतंकी गुट!



