21.9 C
Mumbai
Monday, January 19, 2026
होमन्यूज़ अपडेटMaharashtra Bandh से जनता परेशान,भाजपा भी भड़की

Maharashtra Bandh से जनता परेशान,भाजपा भी भड़की

Google News Follow

Related

मुंबई। Maharashtra Bandh  करने से आम जनता को परेशान हो रही है। आम जनता ने इस बंद को गलत बताया है,मुंबई में ऐसे ही कुछ लोगों ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा खुद बंद कराना ठीक नहीं है,लखीमपुर में जो हुआ है, उसको लेकर किसानों से सभी को हमदर्दी है, पर इसके लिए मुंबई और महाराष्ट्र में बंद करना ठीक नही है। लोगों ने सवाल उठाया कि हर बात के लिए जनता को ही परेशान क्यों किया जाता है।

महाराष्ट्र बंद को लेकर मुंबई में जगह-जगह दुकानें बंद नजर आ रही हैं, बेस्ट बसें भी न के बराबर सड़कों पर हैं, टैक्सी और प्राइवेट वाहन पहले की तरह बदस्तूर सड़क पर चल रहे हैं। रेल रोको के अलर्ट की वजह से मुंबई पुलिस ने कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त रखा है। मुंबई पुलिस का कहना है कि बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई है। मुंबई में सोमवार के कामकाजी दिन जैसी भीड़ होती है, वैसा अभी तक देखने को नहीं मिला है।

भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने भी महाराष्ट्र बंद को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, अगर जबरन लोगों को बंद के लिए मजबूर किया तो हम सड़कों पर उतरेंगे, राम कदम ने सवाल उठाया कि पालघर हत्या कांड, कश्मीर में हिन्दू और सिखों की हत्या, मुंबई में निर्भया जैसे कांड पर महाराष्ट्र सरकार को बंद की याद कैसे नहीं आई। राम कदम ने कहा कि आजाद भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ जब किसी सरकार ने बंद बुलाया हो। लेकिन महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार ने ऐसा किया है। कोरोना वायरस के कारण डेढ़ सालों में लोगों, व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई कौन करेगा। राम कदम ने कहा कि अगर जबरन बंद थोपा गया तो बीजेपी के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरेंगे।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,394फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
287,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें