27 C
Mumbai
Saturday, December 6, 2025
होमन्यूज़ अपडेटपीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी, हर संभव...

पीएम मोदी ने सीएम धामी से ली स्थिति की जानकारी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन!

राहत और बचाव कार्यों में राज्य सरकार पूरी तत्परता से जुटी हुई

Google News Follow

Related

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार (5अगस्त) को आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद केंद्र और राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 अगस्त)सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर धराली क्षेत्र की स्थिति की जानकारी ली और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्यों में राज्य सरकार पूरी तत्परता से जुटी हुई है और सभी संबंधित एजेंसियां एक-दूसरे के समन्वय में कार्य कर रही हैं, ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता मिल सके।

बातचीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने सुबह फोन पर धराली में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें रातभर चले बचाव कार्यों, घटनास्थल से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रेस्क्यू करने, जरूरी सेवाओं और संसाधनों की उपलब्धता के बारे में अवगत कराया गया।”

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वे स्वयं घटनास्थल के निरीक्षण के लिए धराली रवाना हो रहे हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी टीमों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का इस कठिन समय में सहयोग और संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया।

मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। भारी बारिश के चलते आए पहाड़ी मलबे और तेज पानी ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग अब भी लापता हैं।

फिलहाल घटनास्थल पर 300 से अधिक राहतकर्मी राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और भारतीय सेना की टीमें भी मौके पर सक्रिय हैं। प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और अस्थायी शिविरों की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी वर्षा की संभावना जताई है, ऐसे में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है।

यह भी पढ़ें:

टीबी के लिए बेहद घातक डायबिटीज, इलाज विफल होने पर बढ़ता मौत का खतरा!

ब्रेस्ट फीड वीक: नहीं भर रहा शिशु का पेट तो कौन सा दूध है बेस्ट? 

कम प्रोसेस्ड खाना वजन घटाने में दोगुना असरदार, यूसीएल रिसर्च में खुलासा!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें