23 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमन्यूज़ अपडेटपहले हिजाब, फिर किताब: हिजाब के समर्थन में बीड में लगे पोस्टर 

पहले हिजाब, फिर किताब: हिजाब के समर्थन में बीड में लगे पोस्टर 

Google News Follow

Related

कर्नाटक में मंगलवार को जहां हिजाब को लेकर हिंसक झड़पे हुई, वहीं, महाराष्ट्र के बीड जिले में एक चौक पर विवादित पोस्टर एक स्थान पर लगाया गया है और इस पोस्टर के जरिये हिजाब समर्थन दिया गया है।

पिछले दिनों इसी तरह मुंबई में एक पार्क का नाम टीपू सुल्तान रखने को लेकर विवाद चुका है। बीजेपी के भारी विरोध के बाद उस पार्क नामकरण टाल दिया गया। हालांकि, महाराष्ट्र में हिजाब विवाद को क्यों हवा दी जा रही है ? क्या यहां भी हिजाब को लेकर विवाद खड़ा करने की योजना है, कर्नाटक की तरह यहां भी स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने की योजना बनाई जा रही है क्या ?

बता दें कि, टीवी9 के अनुसार महाराष्ट्र के बीड जिले में एक चौराहे पर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि ‘ पहले हिजाब फिर किताब’ इसके अलावा भी एक और स्लोगन लिखा गया  है, जिसमें औरत को वस्तु बताया गया है। इस पोस्टर में लिखा है ‘ हर कीमती चीज परदे में रहती है। हालांकि, यह पोस्टर किसने लगाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसा जान पड़ता है कि ऐसे पोस्टर महाराष्ट्र में भी लगाकर यहां का माहौल ख़राब करने की कोशिश।

गौरतलब है कि  महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद शुरू हो गया है। यहां पर कुछ स्कूल कॉलेजों में मुस्लिम छात्राएं कक्षा में हिजाब पहनकर आने की मांग कर रही हैं।  जबकि स्कूल प्रशासन का कहना है स्कूल के तय किये गए यूनिफॉर्म को पहनकर आओ।  यह विवाद ज्यादा समय से चल रहा है. कुछ दिन पहने हिजाब पहनकर आने वाली छात्राओं को स्कूल प्रशासन ने कक्षा में आने से रोक दिया था. जिसके बाद उन्होंने कर्नाटक हाई कोर्ट में  हिजाब पहनकर आने की अनुमति मांगी है। जिसकी सुनवाई मंगलवार से शुरू हो गई है।

कर्नाटक में बढ़ते विवाद को देखते हुए कर्नाटक की सरकार ने यहां के सभी स्कूल कॉलेजों को तीन दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने तीन दिनों के लिए सभी हाई स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है।
       
ये भी पढ़ें

हिजाब विवाद: CM बोम्मई ने की शांति की अपील, 3 दिन स्कूल-कॉलेज बंद

कांदिवली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लता मंगेशकर को अर्पित की पुष्पांजलि 

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,708फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें