नासिक शिर्डी हाईवे बस दुर्घटनाग्रस्त: मृतकों के परिजनों को मिलेगा पांच लाख

सीएम ने दिए दुर्घटना की जांच के निर्देश  

नासिक शिर्डी हाईवे बस दुर्घटनाग्रस्त: मृतकों के परिजनों को मिलेगा पांच लाख

'Kamakhya Devi Prayer': The Chief Minister said, 'From the people of the state...'

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार की सुबह नासिक- शिरडी राजमार्ग पर वावी पठारे गांव के पास हुई एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने और घायलों को सरकारी खर्च पर जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, कि इस दुर्घटना में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। निजी बस और ट्रक आमने सामने टकरा गई।जबकि दो दर्जन लोग घ्याल हुए हैं। अभी हादसे की साफ़ वजह सामने नहीं आई है।  बताया जा रहा है कि इस बस में 50 लोग सवार थे जो साईं बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे। जब यह बस पाथरे गांव पहुंची,सामने से तेजी आती हुई ट्रक ने टक्कर मार दिया। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, हादसे में ड्राइवर समेत दस लोगों की मौत हो गई है।

  इस हादसे की खबर सामने आते ही मुख्यमंत्री ने नासिक के मंडलायुक्त और जिला कलेक्टर से चर्चा कर इस बारे में और जानकारी ली। इस हादसे में अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है और कुछ यात्री घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि घायल यात्रियों को तुरंत नासिक ले जाया जाए और उनका उचित इलाज शुरू किया जाए और दुर्घटना के कारणों की जांच की जाए। नासिक-शिर्डी हाईवे पर एक टूरिस्ट बस की ट्रक से हुई टक्कर में 10 की मौत हो गई और करीब 35 यात्री घायल हैं। मुंबई से शिर्डी आ रही टूरिस्ट बस की शुक्रवार की सुबह नासिक-शिर्डी हाईवे पर एक ट्रक से टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें

 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दावोस की आर्थिक परिषद में करेंगे शिरकत

नाशिक में भाजपा ने कर दिया बड़ा खेल, उम्मीदवार ने नहीं भरा पर्चा

गुवाहाटी हवाईअड्डे पर दिखी शीना बोरा

Exit mobile version