मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने फिलहाल अपना अयोध्या दौरा स्थगित कर दिया है। राज आगामी 5 जून को राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले थे। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर अयोध्या दौरा स्थगित करने का एलान किया। उन्होंने कहा है की इस बारे में वे 22 मई को पुणे की रैली में विस्तार से बोलेंगे।
गौरतलब है की यूपी के भाजपा सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने यह कहते हुए राज के अयोध्या दौरे का विरोध किया था की वे पहले उत्तर भारतीय समाज से माफी मांगे। कुछ साल पहले मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई और आसपास के इलाकों में उत्तर भारतीय फेरी वालों ऑटो टैक्सी चालकों के साथ मारपीट की थी। टकराव टालने के लिए राज ठाकरे ने दौरा स्थगित करने का फैसला किया है। इस बीच शिवसेना नेता व महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी अयोध्या जाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें