28 C
Mumbai
Sunday, December 7, 2025
होमन्यूज़ अपडेटED ने राणा अयूब को एयरपोर्ट पर रोका, विदेश जाने के लिए...

ED ने राणा अयूब को एयरपोर्ट पर रोका, विदेश जाने के लिए भरने वाली थीं उड़ान  

Google News Follow

Related

पत्रकार राणा आयूब को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक दिया गया। यह  कार्रवाई ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की और से की गई। मालूम हो कि ईडी द्वारा पहले ही राणा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है। राणा आयूब पर धन शोधन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि ईडी राणा से इसी मामले में पूछताछ करना चाहती है और बयान भी दर्ज करेगी।

अधिकारियों के अनुसार, राणा आयूब लंदन के लिए रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंची थीं। इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची ईडी की टीम ने राणा आयूब से पूछताछ की और पूछताछ में शामिल होने को कहा।बताया जा रहा कि ईडी ने एक अप्रैल को ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। अधिकारियों ने कहा कि, इस संबंध में पहले भी ईडी अधिकारियों ने राणा आयूब को समन भेज चुकी है।

बता दें कि राणा आयूब पर कोरोना काल में  लोगों की मदद के नाम पर एकत्रित राशि को अपने निजी कार्यों में उपयोग करने का आरोप है। जांच एजेंसी ने इसी साल 1.77 करोड़ की राशि अस्थाई रूप से जब्त की है। यह कार्रवाई इस मामले में की गई है। अधिकारियों का आरोप है कि राणा ने नोटिस का अनुपालन किया।

ये भी पढ़ें 

कांग्रेसी विधायकों के बगावती तेवर, अपने ही मंत्रियों के खिलाफ खोला मोर्चा  

HC: प्रवीण दरेकर को अगली सुनवाई तक बड़ी राहत

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,710फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें