उपमुख्यमंत्री पवार को राणे ने इसलिए दी,लॉलीपॉप की फैक्ट्री लगाने की सलाह

उपमुख्यमंत्री पवार को राणे ने इसलिए दी,लॉलीपॉप की फैक्ट्री लगाने की सलाह

मुंबई। अपनी नित-नई हरकतों को लेकर अकसर विपक्ष के निशाने पर रहने वाले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को अब महाराष्ट्र भाजपा के सचिव एवं पूर्व सांसद नीलेश राणे ने लॉलीपॉप की फैक्ट्री लगाने की सलाह दी है। राणे ने पवार पर यह परामर्शपूर्ण हमला बोला है एमपीएससी के रिक्त पदों की भर्ती के मुद्दे पर। ट्विटर पर उन्होंने उपमुख्यमंत्री के 5 जुलाई को विधानसभा में दिए भाषण का वीडियो पोस्ट करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इस भाषण में अजीत पवार ने 31 जुलाई से पूर्व एमपीएससी के जरिए सभी रिक्त पदों को भरने की घोषणा की थी।

पवार पर आक्रामक तंज कसते हुए उन्होंने कहा है, ‘ 31 जुलाई तो बीत गई, अभी तक रिक्तियां नहीं भरी गईं, जब कुछ कर नहीं पाते अजीत पवार साहब, तो उस बारे में ‘लॉलीपॉप’ क्यों देते हो। अगर इसका इतना ही शौक है, तो लॉलीपॉप बनाने की फैक्ट्री लगा लो, वो तुम्हें शोभा देगी।’ बीते माह की शुरुआत में राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एमपीएससी भर्ती का मुद्दा जमकर सुर्खियों में रहा था। स्वप्निल लोणकर नामक युवक की आत्महत्या के बाद से इस मामले ने जोरदार तूल पकड़ा है और एमपीएससी के मुद्दे ने विपक्ष को काफी आक्रामक बना दिया है।

Exit mobile version