बारिश को लेकर रायगढ़ जिले में ‘रेड अलर्ट’,पूर्वी-मध्य भारत में भी आसार

बारिश को लेकर रायगढ़ जिले में ‘रेड अलर्ट’,पूर्वी-मध्य भारत में भी आसार

FILE PHOTO

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर शुक्रवार तक के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया गया है। वहीं मुंबई में लगातार बारिश हो रही है। मौसम को देखते हुए जिले के 20 गांव से एक हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जिला अधिकारी निधि चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में औसतन 58 मिमी बारिश हुई है। भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर जिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया गया। 12 और 13 जून के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन के खतरे को देखते हुए 20 गांव के 1139 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र में शनिवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचने की पुष्टि कर दी थी, जब मानसून तटीय रत्नागिरि जिले में हरनाई बंदरगाह में पहुंचा था।वहीं,पूर्वी भारत और मध्य भारत में भी 11-12 जून को बारिश होने का अनुमान है। ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों में 11 जून और मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 12 जून को भारी बारिश हो सकती है। एक तरफ महाराष्ट्र में तेज बारिश हुई तो दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में इन दिनों गर्मी की मार पड़ रही है।
Exit mobile version