बिहार के वैशाली जिले में सोमवार (25 अगस्त) देर रात अपराधियों ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान आरजेडी के प्रखंड स्तर पर महासचिवशिव शंकर सिंह के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 62 साल थी। वारदात रात करीब साढ़े 11 बजे बिदुपुर थाना क्षेत्र के पकौली गांव के पास हुई, जब शिव शंकर सिंह अपने नए मकान की ओर जा रहे थे। वे मूल रूप से भैरोपुर गांव के रहने वाले थे और बिजली विभाग से सेवानिवृत्त होने के बाद ज़मीन-ज़ायदाद और कर्ज देने के कारोबार से जुड़े थे।
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें रोककर छह गोलियां मारीं। दो गोलियां उनकी आंखों में और चार उनकी पीठ में लगीं। गंभीर रूप से घायल सिंह को स्थानीय लोग तत्काल सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण और परिजन सड़क पर उतर आए। आक्रोशित लोगों ने वैशाली-समस्तीपुर मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
वैशाली के पुलिस अधीक्षक (SP) लाल मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे और कहा कि मृतक के परिजनों ने दो संदिग्धों के नाम बताए हैं। घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया, “पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार में एक बेटा है जो इंडियन ओवरसीज़ बैंक में मैनेजर है। सिंह ने पांच साल पहले पकौली गांव में नया मकान बनवाया था।”
परिजनों का कहना है कि शिव शंकर सिंह की किसी से दुश्मनी नहीं थी। वहीं, स्थानीय आरजेडी नेताओं ने आरोप लगाया कि जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और प्रशासन की सख्ती न होने से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
इसी बीच, सिवान जिले में भी सोमवार रात अपराधियों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। अंडार थाना क्षेत्र के पातर गांव में अज्ञात अपराधियों ने 49 वर्षीय सुशील सिंह उर्फ मनोज कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब वह संथि गांव से पातर जा रहे थे। अपराधियों ने उन्हें रोककर नज़दीक से चार गोलियां मारीं।
यह भी पढ़े:
SCO शिखर सम्मेलन में पुतिन और मोदी की मौजूदगी से चीन का शक्ति प्रदर्शन!
जम्मू में मूसलाधार बारिश: नदियां खतरे के निशान पर, भूस्खलन से हाईवे बंद!
पाचन सुधार और तनाव दूर करने में कारगर उत्तानपादासन!
पाकिस्तान में पोलियो के दो और मामले, 2025 में कुल संख्या 23 तक पहुंची
