29 C
Mumbai
Friday, January 30, 2026
होमन्यूज़ अपडेटउत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटा, कई लोगों के दबे होने की...

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बादल फटा, कई लोगों के दबे होने की आशंका

राहत-बचाव टीमें मौके पर जुटी हुई हैं और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील

Google News Follow

Related

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में शुक्रवार को बादल फटने की भीषण घटना सामने आई है। यह हादसा बसुकेदार तहसील के बरेठ तालजमण और बरेठ डुंगर टोक इलाके में हुआ, जहां अचानक भारी मलबा और पानी आने से कई परिवारों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बादल फटने के बाद अलकनंदा नदी उफान पर आ गई और श्रीनगर से रुद्रप्रयाग तक का बदरीनाथ हाईवे पूरी तरह जलमग्न हो गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा और लंबा जाम लग गया। पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है और उन्हें वैकल्पिक मार्ग से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पौड़ी, लोकेश्वर सिंह ने बताया कि “यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है और वैकल्पिक रास्तों से श्रद्धालुओं को आगे भेजा जा रहा है।”

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि बरेठ डुंगर टोक क्षेत्र में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है। कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है और ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने के लिए SDRF, पुलिस और स्थानीय टीमें लगातार प्रयासरत हैं।.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील के बरेठ डुंगर टोक क्षेत्र और चमोली जिले के देवल क्षेत्र में बादल फटने की खबर मिली है। मलबे की चपेट में कुछ परिवार फंस गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। मैंने आपदा सचिव और जिलाधिकारियों को प्रभावी बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मैं बाबा केदार से सभी की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।”

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी उत्तराखंड के चमोली जिले में बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें भारी तबाही मची थी। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं और आपदा प्रबंधन एजेंसियों की परीक्षा भी ले रही हैं।

फिलहाल राहत-बचाव टीमें मौके पर जुटी हुई हैं और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आगे और जानकारी का इंतजार है।

यह भी पढ़ें:

भारत में जुलाई औद्योगिक विकास दर पहुँची चार माह के उच्चतम स्तर!

नई शिक्षा नीति पर भागवत बोले- इंग्लिश पढ़ें, भारतीय साहित्य न छोड़ें!

राहुल गांधी की रैली के दौरान पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,325फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
289,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें