26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमन्यूज़ अपडेटनवाब की मुश्किलें बढ़ेंगी, अब समीर वानखेड़े की साली ने दर्ज कराई...

नवाब की मुश्किलें बढ़ेंगी, अब समीर वानखेड़े की साली ने दर्ज कराई FIR

Google News Follow

Related

आने वाले दिनों में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की मुसीबतें बढ़ने वाली है। वानखेड़े परिवार ने और यानी तीसरी एफआईआर दर्ज करा दी है। यह शिकायत एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ने दर्ज कराया है। बता दें कि समीर वानखेड़े की साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर पर नवाब मलिक ने ड्रग्स धंधे से जुड़े होने का आरोप लगाया था। इससे पहले समीर वानखेड़े के पिता ने मानहानि का दावा किया था।  इसके अलावा यह परिवार एससी-एसटी एक्ट के तहत भी शिकायत की है और एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।

समीर वानखेड़े की साली हर्षदा ने मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह शिकायत आईपीसी की धारा 354, 354डी, 503 और 506 के तहत कराई गई है। इसके अलावा महिला (प्रतिषेध) अश्लील प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1986 के सेक्शन 4 के तहत भी मलिक के खिलाफ शिकायत हुई है। दूसरी तरफ, वानखेड़े फैमिली ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और राज्य के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत दी।

क्रांति ने संवाददाताओं से कहा, ” मैंने अपने ससुर ज्ञानदेव वानखेड़े और ननद यास्मीन वानखेड़े के साथ राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की। हमने मंत्री नवाब मलिक द्वारा हम पर लगातार जारी हमलों को लेकर शिकायत दी है। इन हमलों के कारण परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है।” राज्यपाल की प्रतिक्रिया के संबंध में पूछे गए सवाल पर क्रांति ने कहा, ”उन्होंने यह भरोसा जताते हुए कि सत्य की जीत होगी, हमें संयम बरतने और धैर्य रखने के लिए कहा। उनसे मिलने के बाद हम काफी सकारात्मकता महसूस कर रहे हैं।”

सोमवार को एनसीपी नेता नवाब मलिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘समीर दाऊद वानखेड़े क्या आपकी साली हर्षदा दीनानाथ रेडकर ड्रग्स के धंधे में थीं? आपको जरूर जवाब देना चाहिए क्योंकि उनका केस पुणे कोर्ट में पेडिंग है। यह रहा सबूत।’ नवाब मलिक ने इस ट्वीट के साथ कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिसमें एक केस का जिक्र दिख रहा है। मामला 2008 का बताया जा रहा है। बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस के बाद से नवाब मलिक और समीर वानखेड़े  का परिवार आमने सामने है। इस मामले में शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान सहित कई लोगो को गिरफ्तार किया गया था। 27 दिनों के बाद आर्यन खान को 30 अक्टूबर को जेल से रिहा किया गया था।

यह भी पढ़ें 

मलिक पर वानखेड़े परिवार का एक और वार, SC-ST एक्ट के तहत की शिकायत 

‘दाऊद गैंग से मलिक ने खरीदी जमीन,फडणवीस का सनसनीखेज खुलासा

नवाब मलिक के दामाद पर शिकंजा: एसआईटी ने समन भेज किया तलब 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें