सतीश कौशिक की मौत पर कारोबारी की पत्नी का सनसनीखेज दावा…

सानवी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की।

सतीश कौशिक की मौत पर कारोबारी की पत्नी का सनसनीखेज दावा…

फिल्म जगत में मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का निधन हो गया। सतीश कौशिक दोस्तों संग होली मनाने के लिए दिल्ली आए हुए थे। देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन में गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। सतीश कौशिक को रात करीब 2.30 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

इसी बीच सतीश कौशिक की मौत को लेकर दिल्ली में सानवी मालू  नामक महिला ने एक महिला ने सनसनीखेज दावा किया है। सानवी दिल्ली के बिजनेसमैन और कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू की दूसरी पत्नी हैं। सानवी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की।

सानवी ने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए यह दावा किया है कि सतीश कौशिक ने उसके पति को 15 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। सतीश अपने पैसे वापस मांग रहे थे। इसके लिए वो एक बार विकास से दुबई में मिले भी थे। इस दौरान दोनों के बीच इस पर गरमागरम बहस हो गई। विकास ने कौशिक को पैसे लौटाने का वादा भी किया था। सानवी ने आगे लिखा कि सतीश कौशिक विकास के फर्महाउस में बीमार हो गए थे। हो सकता है कि विकास ने उन्हें जहर दिया हो ताकि 15 करोड़ वापस न लौटाने पड़ें।

वहीं सतीश कौशिक की मौत की जांच कर रही पुलिस शनिवार को दिल्ली के फार्म हाउस पहुंची। सतीश कौशिक एक दिन पहले यहाँ होली पार्टी में शामिल हुए थे। बता दें कि होली की पार्टी एक उद्योगपति के फार्म हाउस में आयोजित की गई थी। यह उद्योगपति पार्टी में मौजूद था पुलिस इससे सवाल-जवाब करने पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिला। उसकी तलाश की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस पार्टी में शामिल हुए गेस्ट्स की लिस्ट की जांच भी कर रही है।

महिला के मुताबिक सतीश कौशिक ने उसके पति से कहा कि उसने एक प्रॉमिसरी नोट दिया था। उसने पुलिस से कहा है कि सतीश कौशिक की मौत की खबर सुनने के बाद उसे लगता है कि पति ने साथियों के साथ साजिश रचकर नशीली चीज देकर उनको मार डाला है। ताकि रकम वापस न करनी पड़े। महिला ने अपने कारोबारी पति और सतीश कौशिक की एक पार्टी में ली गई फोटो भी पुलिस को दी है। उसका कहना है कि इस पार्टी में डॉन दाऊद इब्राहिम का बेटा भी आया था। महिला के मुताबिक उसका पति ड्रग्स का धंधा भी करता है।

हालांकि, पुलिस ने सतीश कौशिक की मौत में किसी साजिश से इनकार किया है तो वहीं, कौशिक के परिवार ने भी अब तक कोई आरोप नहीं लगाया है।

ये भी देखें 

कौशिक की मौत में नया खुलासा, फार्महाउस से मिलीं ‘आपत्तिजनक दवाइयां’

Exit mobile version