पीएम मोदी से पहले मेट्रो की सवारी करने पहुंच गए शरद पवार

भाजपा ने की आलोचना, 11 हजार करोड़ में से केंद्र सरकार ने दिए हैं 8 हजार करोड

पीएम मोदी से पहले मेट्रो की सवारी करने पहुंच गए शरद पवार
पुणे की निर्माणाधीन मेट्रो रेल परियोजना का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। कोरोना संकट के चलते उन्होंने उद्धाटन समारोह टाला था पर श्रेय लेने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शऱद पवार ने सोमवार को मेट्रोके ट्रायल रन के दौरान इसकी सवारी की। इस पर भाजपा ने सवाल उठाया है कि आखिर किस संवैधानिक अधिकार से पवार मेट्रो के ट्रायल रन में शामिल हुए।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि इसको लेकर पुणे के भाजपा विधायक विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे। क्योंकि स्थानीय विधाय़क होने के बावजूद उन्हें इस दौरान नहीं बुलाया गया।   पवार ने निर्माणाधीन पुणे मेट्रो रेल में सफर करके परियोजना का निरीक्षण किया। पवार ने परीक्षण परिचालन के दौरान मेट्रो रेल में बैठकर फुगेवाडी और पिंपरी चिंचवड स्टेशन के बीच दोनों तरफ की यात्रा की। इन दोनों स्टेशन के बीच की दूरी सात किलोमीटर है।

मेट्रो रेल के अधिकारियों ने कहा,‘पवार जी को मेट्रो रेल प्राधिकरण की ओर से परियोजना के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्हें स्टेशन की विशेषताओं से अवगत कराया गया। उन्होंने महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बृजेश दीक्षित के साथ फुगेवाडी से पीसीएमसी के बीच दोनों तरफ की यात्रा की।’’   महाराष्ट्र मेट्रो पुणे में दो मेट्रो लाइन विकसित कर रही है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 16 किलोमीटर लंबे पीसीएमसी-स्वरगेट कॉरीडोर में 14 मेट्रो स्टेशन होंगे। अधिकारियों ने बताया कि फुगेवाडी-पिंपरी चिंचवाड गलियारे पर संचालन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 

टेस्ला’ को निमंत्रण देने से पहले राज्य की स्थिति को तो देखे

मुंबई में विवाह पंजीयन अस्थायी रूप से बंद 

Exit mobile version