20 से 22 जनवरी के बीच होगा शिंदे मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार !  

शिंदे-फडणवीस सरकार को सत्ता में आए 6 माह पूरे      

No shortage will be allowed to the Maratha community!, Shinde-Fadnavis government-Shinde

महाराष्ट् की शिंदे-फडणवीस सरकार को सत्ता में आए 6 माह पूरे हो गए हैं। पर मंत्री बनने के इच्छुक विधायकों का मंत्री बनने का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने दावा किया है कि 20 से 22 जनवरी के दौरान शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। विधायक शिरसाट ने शनिवार को औरंगाबाद में कहा कि सभी की इच्छा है कि मंत्रिमंडल विस्तार हो।जिसको लेकर कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई है। इससे पहले शिंदे सरकार पहला मंत्रिमंडल विस्तार 2022 में 9 अगस्त को किया गया था।

मैंने इसको लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा की है। उन्होंने मुझे बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से मंत्रिमंडल विस्तार रुका हुआ है। आगामी 15 जनवरी तक यह अड़चन दूर हो जाएगी। उसके बाद 20 से 22 जनवरी के दौरान मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार करना होगा। ऐसा नहीं है कि मंत्रिमंडल विस्तार होगा ही नहीं।

गौरतलब है कि फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के अलावा 18 मंत्री हैं जबकि अभी करीब 23 मंत्री और शामिल किए जा सकते हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में 30 जून को शपथ ग्रहण करने वाले एकनाथ शिंदे ने पहली बार 9 अगस्त 2022 को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था।

ये भी पढ़ें 

सपा के ट्विटर हैंडल पर अभद्र टिप्पणी, अखिलेश के मुंह से निकाला ‘जहर’  

दिल्ली हादसा: अंजलि मौत में चौकाने वाला खुलासा!

“संजय राउत अभी जेल की यातना से बाहर नहीं आए हैं”, चित्रा वाघ ने ली चुटकी !

“18वें विश्व मराठी साहित्य सम्मेलन”: उत्तराधिकारी पर,राज ठाकरे के जवाब से लगा ठहाका!

Exit mobile version