‘अडानी एयरपोर्ट’ देख भड़के शिवसैनिक,जमकर की तोड़फोड़

‘अडानी एयरपोर्ट’ देख भड़के शिवसैनिक,जमकर की तोड़फोड़

file photo

मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पास शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई एयरपोर्ट पर लगा अडानी का बोर्ड तोड़ दिया, एयरपोर्ट का प्रबंधन अडानी ग्रुप के हाथ जाने के बाद ‘अडानी एयरपोर्ट’ नाम का बोर्ड एयरपोर्ट परिसर में लगाया गया था, अडानी ने यह बोर्ड वीवीआईपी गेट पर लगाया था, इससे शिवसैनिक काफी नाराज़ थे,अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए शिवसैनिकों ने चंद सेकंड में अडानी का बोर्ड गायब कर दिया।
वीआईपी गेट नंबर 8 और विले पार्ले हाइवे के बीच स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के सामने लगे ‘अडानी एयरपोर्ट’ नाम से लगे बोर्ड को शिवसैनिकों ने लाठी-डंडे से मारकर तोड़ दिया, मुंबई के इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर है, शिवसैनिकों के लिए वहां पर अदानी एयरपोर्ट नाम का रिप्लेसमेंट बिलकुल बर्दाश्त के बाहर है. इसके बदले शिवसेना ने सुझाव दिया है कि नाम को जस का तस रखते हुए एक लाइन ऐड की जाए और लिखा जाए, ‘मैनेज्ड बाइ अडानी एयरपोर्ट.’ शिवसैनिकों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो जहां ‘अडानी एयरपोर्ट’ नाम का बोर्ड दिखेगा, वहां जाकर वे तोड़-फोड़ करेंगे।
अडानी ग्रुप ने इस घटना पर स्टेटमेंट जारी किया
अडानी ग्रुप ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. स्टेटमेंट में लिखा गया है कि मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट में अडानी एयरपोर्ट की ब्रांडिंग को लेकर जो घटनाएं हुई हैं, उन्हें लेकर हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड ने टर्मिनल के पास छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनैशनल एयरपोर्ट नाम की ब्रांडिंग में कोई बदलाव नहीं किया है. यानी अडानी एयरपोर्ट ब्रांड को पिछले ब्रांड से रिप्लेस नहीं किया गया है. जो ब्रांडिंग CSMIA के पास की गई है वो एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस का पालन करते हुए की गई है।
गौतम अडानी का ट्विट
गौतम अडानी ने ट्विट में यह लिखा था कि वर्ल्ड क्लास का मुंबई इंटरनैशनल एयरपोर्ट के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए हमें अपार हर्ष हो रहा है. मैं वचन देता हूं कि हम ऐसा काम करेंगे कि मुंबई को अभिमान होगा. अडानी ग्रुप व्यापार, आराम और मनोरंजन के लिए भविष्य की जरूरतों के लिहाज से एक एयरपोर्ट इकोसिस्टम तैयार करेगा. हम हजारों की तादाद में स्थानीय स्तर पर नई नौकरियां पैदा करेंगे।

Exit mobile version