संजय राउत के पास कहां से आई इतनी संपत्ति?

शिवसेना के पूर्व सांसद ने किया सवाल 

संजय राउत के पास कहां से आई इतनी संपत्ति?

अपनी बेसिरपैर की बयानबाजी के लिए जाने पहचाने जाने वाले शिवसेना सांसद संजय राऊत पर उन्ही की पार्टी के एक नेता ने जोरदार हमला बोला है। हिंगोली से शिवसेना के सांसद रहे शिवाजी माने कहा कि आखिर संजय राऊत के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, वे तो फटेहाल थे। उन्होंने कहा कि शिवसेना फटेहाल शिवसेना कार्यकर्ताओं के चलते खड़ी हुई पर शिवसेना के नेता तो मालामाल हो गऐ हैं। जबकि कट्टर शिवसेना कार्यकर्ताओ की माली हालत आज भी बदतर है। पार्टी को पहले अपने फटेहाल कटटर शिवसेना कार्यकर्ताओ का उध्दार करना चाहिऐ।

माने ने कहा कि रोजाना टीवी पर आकर बेवजह उल्टा सीधा बयान देने वाले सांसदो को बयाबाजी के बजाय लोकसभा और राज्यसभा में जाकर प्रश्र पुछना चाहिऐ। कांग्रेस और राकांपा बाहर से मजे ले रही हैं, अब तक इस मुद्दे पर अजीत पवार के अलावा किसी ने टिप्पणी नहीं की है। पूर्व शिवसेना सांसद ने कहा कि संजय राउत कौन थे। उनका वेतन क्या था। नारायण राणे को शिवसेना ने जब मुख्यमंत्री बनाया था तब वे क्या दुध के धुले थे। क्या शिवसेना भूल गई की बाला साहब ठाकरे की रक्षा करने में नारायण राणे ने अपनी जान की भी परवाह नही की। मुंबई में शिवसेना को मजबुत करने में जिन गिनेचुने नेताओ ने काम किया उसमें नारायण राणे शामिल थे। शिवसेना आज राणे के एहसान भूल गई है।

दत्ता सामंत की हत्या किसने की और अपराध करने में किसने मदद की, इसका पता चल जाएगा। आखिर आप भूल ही रहे हैं कि हम सब फटे शिवसैनिकों की आत्मा पर पले-बढ़े हैं, लेकिन फटे राज्य का सपना कब साकार होगा? एक बात मत भूलना, मुंबई को बचाने वाले आपस में लड़ रहे हैं और कांग्रेस इस बात का इंतजार कर रही है कि यह कैसे खत्म होगा, ‘शिवसेना पर निशाना साधते हुए पूर्व सांसद शिवाजी माने ने कहा।

 ये भी पढ़ें 

 

तीसरे मोर्चे पर रामदास आठवले का तंज: नहीं होगा एनडीए पर कोई असर   

बार लाइसेंस के लिये झूठी जानकारी देने के आरोप में समीर वानखेड़े पर FIR

Exit mobile version