नरेंद्र मोदी के जीवन पर शाॅर्ट फिल्म प्रतियोगिता

नरेंद्र मोदी के जीवन पर शाॅर्ट फिल्म प्रतियोगिता

भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महाराष्ट्र प्रदेश ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल करियर पर आधारित “कर्मयोगी नमो!” शीर्षक से एक लघु फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया है। यह जानकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ॲड.शैलेश गोजमगुंडे  दी हैं।

भाजपा के “सेवा और समर्पण” अभियान के तहत भारतीय स्वतंत्रता अमृत महोत्सवी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित “कर्मयोगी नमो!”  इस लघु फिल्म प्रतियोगिता, मा. नरेंद्रजी मोदी के करियर पर आधारित होगी।  एक मिनट से बारह मिनट की लघु फिल्मों के लिए कोई भाषा प्रतिबंध नहीं है।  पहला 75,000 रुपये, दूसरा 51,000 रुपये और तीसरा रुपये 31,000 और प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पांच प्रतियोगियों को प्रत्येकी  15,000 रुपये सम्मान और प्रमाण पत्र दिया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शैलेश गोजमगुंडे ने संवाददाता सम्मेलन में यह स्पष्ट किया।

“कर्मयोगी नमो!”  लघु फिल्म प्रतियोगिता नि:शुल्क है।अधिक जानकारी के लिए namokarmayogi@gmail.com के साथ-साथ आयोजक संचित यादव से 9870467860,उमेश घळसासी 9869285913 और  मुंबई क्षेत्र के आयोजक मकरंद पाध्ये से 9920564278 व्हाट्सएप पर संपर्क किया जा सकता है। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने किया है।

ये भी पढ़ें 

अब लोकल ट्रेन का टिकट पाना हुआ आसान

समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव ने हाई कोर्ट के इस आदेश को दी चुनौती  

Exit mobile version