मुंबई । रेलवे ने मुंबई और गोरखपुर के बीच एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 05401 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 16 जून 2021 (बुधवार) को 19.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी। 05402 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से दिनांक 18 जून 2021 (शुक्रवार) को 07.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर कटनी, सतना, चित्रकूट धाम, बांदा, रगौल, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद में रुकेगी।
ट्रेन में 2 वातानुकूलित-2 टियर, 6 वातानुकूलित -3 टियर, 7 शयनयान श्रेणी और 4 द्वितीय श्रेणी सिटिंग कोच होंगे। पूर्ण रूप से आरक्षित स्पेशल ट्रेन 05402 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 15 जून 2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों तथा वेबसाइट www.irctc.co.in पर प्रारंभ होगी।समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति है। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य स्थल पर COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी (SOP) का पालन करने की सलाह दी जाती है।