पनवेल और छपरा के बीच विशेष ट्रेन

  5 नवंबर से शुरु होगी बुकिंग

पनवेल और छपरा के बीच विशेष ट्रेन

FILE PHOTO

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवेने विशेष गाड़ियां चलाई हैं। पनवेल और छपरा के बीच चलने वाली इन ट्रेनों की वजह से अतिरिक्त भीड़ में कमी आने की संभावना जताई गई है। नीचे दिए गए विवरण के अनुसार पनवेल और छपरा के बीच एक विशेष ट्रेन चलाएगा।
 05194 विशेष गाड़ी पनवेल से दिनांक 09.11.2022 को 22.50 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 08.50 बजे छपरा पहुंचेगी। 05193 विशेष गाड़ी दिनांक 08.11.2022 को छपरा से 15.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
यहां रुकेगी यह ट्रेनः कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, बनारस, वाराणसी, ज्ञानपुर सिटी, बलिया,
कोचः ट्रेन में  एक एसी-2 टियर, 10 एसी-3 टियर, 7 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी और 2 जनरेटर वैन होंगे।  ट्रेन नंबर 05194 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 5 नवंबर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें

रेस्टोरेंट किराए पर देने ​की​​ लालच ​देकर​​ ​लाखों​​ की ठगी

​’आप’ ने पूर्व पत्रकार को मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया

Exit mobile version