दिवा में नई बनी घटिया सड़कों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराए ठाणे मनपा

ठाणे भाजपा के उपाध्यक्ष नीलेश पाटिल की माँग

दिवा में नई बनी घटिया सड़कों का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराए ठाणे मनपा

file foto

ठाणे। दिवा में नई बनी साबे गांव और दिवा-आगासन की सड़कों के लिए घटिया दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए ठाणे भाजपा के ठाणे उपाध्यक्ष नीलेश पाटिल ने मनपा प्रशासन से उनका स्ट्रक्चरल ऑडिट कराए जाने की मांग की है। श्री पाटिल ने मनपा आयुक्त डॉ. बिपिन शर्मा को इस संबंध में लिखे पत्र में कहा है कि इन सड़कों का निर्माण करते समय घटिया दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल किए जाने से वे इस कदर खस्ताहाल हो गई हैं कि उन्हें ध्वस्त करने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है, सार्वजनिक उपक्रम के काम में घटिया दर्जे की सामग्री का इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। मनपा प्रशासन को चाहिए कि वह संबंधित ठेकेदार को तत्काल ब्लैक लिस्टेड कर दे।

डिपाॅजिट करो जब्त, जुर्माना भी वसूलो

उनका कहना है कि दोनों प्रमुख सड़कों के निर्माणकार्य का संरचनात्मक ऑडिट आईआईटी मुंबई या वीजेटीआई के जरिए कराया जाए और ठेकेदार की डिपाॅजिट धनराशि जब्त कर ली जानी चाहिए। साथ ही उससे इसका जुर्माना भी वसूला जाना चाहिए।

Exit mobile version