ठाणे। फिलहाल महाराष्ट्र में शिवसेना और नारायण राणे के बीच बेहद रंगीन सियासी मुकाबला चल रहा है, जिसके मद्देनजर समूचे कोंकण समेत मुंबई-ठाणे में बसे मूल कोंकणवासी भी तेजी से शिवसेना से छितरते जा रहे हैं। इसका ताजा सीधा उदाहरण सामने आया है उस ठाणे से, जिसे शिवसेना अपना गढ़ मानती है, वहां के प्रथम नागरिक यानी महापौर नरेश म्हस्के के सोशल मीडिया पर वायरल उस वीडियो क्लिप से, जिसमें उन्होंने नारा लगाया है, ‘ नारायण राणे अंगार हैं… ‘। मूल महाड के रहने वाले व कट्टर शिवसैनिक कहलाने वाले म्हस्के के लगाए इस नारे से साफ होता जा रहा है कि शिवसैनिकों में मन में छिपी बात अब लबों पर आने लगी है।
शिवसैनिकों ने किया क़ानून हाथ में ले आंदोलन
24 अगस्त मंगलवार की सुबह से ही महाराष्ट्र में हाईवोल्टेज सियासी ड्रामें के मद्देनजर सियासी दलों के बीच माहौल सरगर्म हो उठा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में इससे जनमानस के बीच बिगड़ती छवि को देख कुछ शिवसैनिकों द्वारा राणे के खिलाफ कानून हाथ में लेकर आंदोलन होने की खबरें फैलीं। शिवसेना के गढ़ माने जाने वाले के गढ़ ठाणे शहर में शिवसेना द्वारा आंदोलन किया गया था। लेकिन इस दौरान भाजपा के ठाणे कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के पास आने की हिम्मत नहीं की। शिवसैनिकों ने दूर से ही भाजपा कार्यालय पर स्याही भरे गुब्बारे फेंकने की कोशिश की,लेकिन वे असफल रहे।
म्हस्के के साथी भी नहीं रहे पीछे
इसी बीच, ठाणे के शिवसेना महापौर नरेश म्हस्केआंदोलन में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यालय की ओर आते हुए अचानक उन्होंने नारा लगा दिया, ‘ नारायण राणे अंगार हैं….!’ तभी पीछे से आ रहे शिवसैनिकों के समूह ने नारे को फौरन पूरा किया, ‘ बाकी सब भंगार है।’ इसे लेकर शिवसेना ठाणे के मेयर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, वीडियो को ठाणे भाजपा अध्यक्ष-विधायक निरंजन दावखरे ने ट्विटर पर साझा किया है।