23 C
Mumbai
Thursday, January 23, 2025
होमन्यूज़ अपडेटFraud:होम क्वारंटाइन में छूट देकर अधिकारी ने की वसूली, फिर खानी पड़ी...

Fraud:होम क्वारंटाइन में छूट देकर अधिकारी ने की वसूली, फिर खानी पड़ी जेल की हवा

Google News Follow

Related

  • विदेश से आने वाले यात्रियों से वसूलता था चार-चार हजार रुपये   
     
    मुंबई। कोरोना काल में विदेश से स्वदेश वापसी करने वाले यात्रियों को होटलों में क्वारंटाइन होने की बजाय होम क्वारंटाईन के लिए छूट देने की एवज में चार-चार हजार रुपए वसूलने वाले बीएमसी कर्मचारी को चार महीने जेल की हवा खानी पड़ी। आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अब बांबे हाईकोर्ट ने मनपा के उप अभियंता दिनेश गावडे को जमानत दी है।
    गावंडे पर आरोप है कि वह विदेश से आने वाले यात्रियों को संस्था की बजाय घर में क्वारंटाइन होने की सुविधा देने के लिए चार-चार हजार रुपए लेता था। यात्रियों से इस बारे में शिकायत मिलने के बाद आरोपी को 14 मई 2021 को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उसके पास से एक लाख 35 हजार रुपए व सऊदी रियाल के 200 नोट मिले।
    न्यायमूर्ति सुरेंद्र तावड़े के सामने आरोपी के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान आरोपी के वकील ने कहा कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है। आरोपत्र दायर हो चुका है। इस मामले के दूसरे आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से पहले मेरे मुवक्किल दुर्घटना का शिकार हुए थे। उनके पैर में लोहे की रॉड है। उन्हें उपचार की जरूरत है।
    वहीं सरकारी वकील ने आरोपी की जमानत का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने कोविड से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। जो भारतीय नागरिकों की सुरक्षा से खिलवाड़ हैं। मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति ने कहा कि निकटतम भविष्य में इस मामले से जुड़े मुकदमे के शुरुआत होने की कम उम्मीद हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दायर कर दिया है। इसलिए आरोपी को 25 हजार रुपए के मुचलके व एक जमानत दार देने की शर्त पर जमानत दी जाती है। आरोपी अदालत की अनुमति के बिना मुंबई के बाहर न जाए और प्रकरण से जुड़े सबूतों के छेड़छाड़ न करें।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,221फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
225,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें