24 C
Mumbai
Thursday, November 28, 2024
होमन्यूज़ अपडेटफिर बढ़े उत्तर भारत के यात्री, और स्पेशल ट्रेनें चला रहा रेलवे

फिर बढ़े उत्तर भारत के यात्री, और स्पेशल ट्रेनें चला रहा रेलवे

Google News Follow

Related

मुंबई। उत्तर भारत में कोरोना की लहर कमजोर पड़ने के बाद एक बार उस दिशा में जाने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी आई है। इसके मद्देनजर ने मध्य रेलवे ने और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पनवेल-गोरखपुर और पनवेल-छपरा के बीच विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित समय‌ स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है जिसका विवरण इस प्रकार है।

पनवेल-गोरखपुर-पनवेल विशेष (14 ट्रिप) 05064 विशेष गाड़ी पनवेल से दिनांक 7 जून 2021, 11 जून 2021, 14 जून 2021,18 जून 2021, 21 जून 2021,25 जून 2021 एवं 28 जून 22021(7 ट्रिप) को दोपहर 14.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 19.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 05063 स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से दिनांक 6 जून 2021, 10 जून 2021, 13 जून 2021, 17 जून 2021, 20 जून 2021, 24 जून 2021 और 27 जून 2021
(7 ट्रिप) को सुबह 08.00 बजे रवाना होगी अगले दिन 12.40 बजे पनवेल पहुंचेगी।

यह ट्रेन कल्याण,नासिक रोड,भुसावल,इटारसी,भोपाल,झांसी,उरई,कानपुर सेंट्रल,लखनऊ,गोंडा,बस्ती,खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।इस ट्रेन में दो 3एसी,8 स्लीपर और12 सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।पनवेल-छपरा-पनवेल सुपरफास्ट स्पेशल (6 ट्रिप),05194 स्पेशल गाड़ी पनवेल से 13 जून 2021,20 जून 2021,27 जून 2021 (3 ट्रिप) को रात 23.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 05.30 बजे छपरा पहुंचेगी।

05193 स्पेशल गाड़ी छपरा से दिनांक 12 जून 2021, 19 जून 2021, 26 जून 2021 (3 ट्रिप) को 15.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 22.50 बजे पनवेल पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज जं, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया में रुकेगी। ट्रेन में दो 3एसी, 8 स्लीपर और 12 सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे। पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन संख्या 05064 और 05194 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 3 जून 2021 को शुरू होगी।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,290फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
200,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें