उदयपुर: चाकू हमलें में घायल छात्र की मौत; उमड़ी भीड, इंटरनेट सेवा बंद!

फिलहाल हमलावर नाबालिग छात्र और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उदयपुर की स्थिती को शांत रखने के लिए ऐतियात बरते जा रहें है।

उदयपुर: चाकू हमलें में घायल छात्र की मौत; उमड़ी भीड, इंटरनेट सेवा बंद!

Udaipur: Student injured in knife attack dies; Crowd gathered, internet service stopped!

उदयपुर के सरकारी स्कुल में दसवीं के छात्रों के बीच की झड़प में घायल छात्र देवराज की मौत हुई है। दसवीं के दो छात्रों में हुई मारपीट में हमलावर ने चाकू से देवराज मोची पर हमला कर दिया था, देवराज पर जानलेवा हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया था। साथ ही स्कुल अध्यापकों और मौके पर मौजूद लोगों ने घायल देवराज को तुरंत अस्पताल भी भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी।

वहीं चाकू हमले में घायल देवराज की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। भट्टियानी चौहट्टा के सरकारी स्कूल में हुए चाकू हमले की घटना के बाद उदयपुर शहर के हालात ने गंभीर रुख ले लिया था। हमलावर लड़का मुस्लिम समुदाय से है, वहीं उदयपुर में हिंदुओं पर होनेवाले हमलों से परेशान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, तो दूसरी तरफ के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू की, जिसने आगे चल कर आगजनी का रूप ले लिया था। हालत इतने ख़राब हो गए की प्रशासन को उदयपुर में नागरी सुरक्षा संहिता की धारा 163 लगानी पड़ी थी।

पूरा मामला पढ़ें:

राजस्थान: उदयपुर में हिंसा के बाद नागरी सुरक्षा संहिता धारा 163 लागू; स्कुल, इंटरनेट सब बंद!

हमलें में पीड़ित देवराज का इलाज एमबी अस्पताल में चल रहा था। उसकी मौत के बाद लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी है। तो मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है की, देवराज के माता-पिता ने दोषी को मौत की सजा मिलने तक शव को स्वीकारने से इंकार किया था। फिलहाल हमलावर नाबालिग छात्र और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उदयपुर की स्थिती को शांत रखने के लिए ऐतियात बरते जा रहें है। प्रशासन द्वारा उदयपुर में रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने के आदेश दिए गए है।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर: आतंकी हमले में सीआरपीएफ अधिकारी शहीद!

Exit mobile version