30 C
Mumbai
Tuesday, December 23, 2025
होमन्यूज़ अपडेटसावरकर को लेकर राहुल पर उद्धव शिवसेना की चुप्पी, भाजपा पर साधा...

सावरकर को लेकर राहुल पर उद्धव शिवसेना की चुप्पी, भाजपा पर साधा निशाना  

Google News Follow

Related

उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट ने वीर सावरकर से जुड़े हालिया विवादों को लेकर बुधवार को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि दोनों ने स्वतंत्रता सेनानी को बहुत ही तुच्छ बना दिया है। शिवसेना ने कहा कि सावरकर ने अपने जीवन में जिस राजनीतिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, आर्थिक विचारधारा का सम्मान किया, जिसे उन्होंने तर्क के साथ प्रस्तुत किया और प्रत्यक्ष रूप से उसे आचरण में उतारा, भाजपा और कांग्रेस दोनों को उन विचारों का अध्ययन करना चाहिए। हालांकि पार्टी ने सावरकर के बारे में गलत आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पिछले सप्ताह दावा किया कि सावरकर को ब्रिटिश सरकार से मानदेय मिलता था और उन्होंने इसे ऐतिहासिक तथ्य बताया। गांधी के इस बयान पर तीखी प्रतक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि गांधी को भारत और उनकी पार्टी का इतिहास पता नहीं है। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा था और सवाल किया था कि क्या शिवसेना के नेता सावरकर के खिलाफ ऐसे बयान का समर्थन करते हैं। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में शिवसेना ने कहा है, ‘‘कांग्रेस ने वीर सावरकर को झुनझुना बना दिया तो भारतीय जनता पार्टी ने स्वातंत्र्यवीर को खिलौना बना दिया है।’’ हिन्दुत्ववादी विचारक सावरकर आधुनिक भारत के इतिहास में ऐसा व्यक्तित्व हैं जिनका सबसे अधिक ध्रुवीकरण किया गया। भाजपा तथा शिवसेना दोनों ही उनका सम्मान करती हैं।

सामना ने कहा, ‘‘सावरकर ने अपने जीवन में जिस राजनीतिक, सामाजिक, वैज्ञानिक, आर्थिक विचारधारा का सम्मान किया, जिसे उन्होंने चिकित्सकीय पद्धति से तर्क के साथ प्रस्तुत किया और प्रत्यक्ष रूप से उसे आचरण में उतारा, उन विचारों का अध्ययन सबसे पहले भाजपा और बाद में कांग्रेस को करना चाहिए।’’ उसने आरोप लगाया कि सावरकर को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की बात आते ही भाजपा मुंह छुपा लेती है। संपादकीय में लिखा है, ‘‘सावरकर का मान-सम्मान बना रहे इसलिए दिल्ली की मोदी सरकार ने क्या किया? पिछले आठ वर्षों से शिवसेना वीर सावरकर को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने की मांग कर रही है। सावरकर के विचारों वाली सरकार (भाजपा नीत) आई है, ऐसा कहते हैं, सावरकर का अपमान सहन नहीं करेंगे ऐसा बोलते हैं, लेकिन ‘भारत रत्न’ देने की मांग होते ही मुंह छुपा लेते हैं।’’

शिवसेना ने यह भी सवाल किया कि हाल ही में राजपथ का नामांतरण ‘कर्तव्यपथ’ किया गया और उसका भव्य समारोह संपन्न हुआ, लेकिन उसके बदले में ‘वीर सावरकर कर्तव्यपथ’ ऐसा नाम क्यों नहीं दिया गया? शिवसेना ने कहा, ‘‘राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर लगाया गया ऐसा आरोप आश्चर्यजनक है लेकिन नया नहीं। अंडमान में लंबे काला पानी के कारावास के बाद वीर सावरकर अंग्रेजों से माफी मांगकर छूटे, ऐसा ‘झुनझुना’ कांग्रेसी कई वर्षों से बजा रहे हैं।’’ संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है, ‘‘कांग्रेसियों की स्वतंत्रता संघर्ष के क्रांतिकारियों के बारे में अलग भूमिका हो सकती है, लेकिन सशस्त्र क्रांति का विद्रोह वीर सावरकर जैसे कई योद्धाओं द्वारा किए जाने के बाद अंग्रेजों के पांव के नीचे की जमीन खिसक गई। केवल अहिंसा की वजह से स्वतंत्रता नहीं मिली, यह इतिहास कांग्रेस की नई पीढ़ी को समझ लेना चाहिए।’’

 

ये भी पढ़ें

CM शिंदे पर आपत्तिजनक टिप्पणी, उद्धव गुट के सात नेताओं पर केस दर्ज 

हिजाब विरोध: ईरानी मॉडल एलनाज नौरोजी ने ऑन कैमरा उतारे कपड़े

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,589फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें