उद्धव ठाकरे को शिवजी पार्क में दशहरा पर रैली करने की मिली परमिशन   

दशहरा रैली को लेकर चल रही खींचतान में बंबई हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत 

उद्धव ठाकरे को शिवजी पार्क में दशहरा पर रैली करने की मिली परमिशन   
महाराष्ट्र में जारी दशहरा रैली को खींचतान में बंबई हाई कोर्ट ने उद्धव गुट को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उद्धव गुट को दादर के शिवाजी पार्क में दशहरा के अवसर पर रैली की अनुमति दे दी है। इस दौरान कोर्ट ने शिंदे गुट को कहीं अन्य जगह पर रैली करने को कहा है। बता दें कि, दशहरा के अवसर पर बाला साहेब के समय से ही शिवसेना यहां रैली करती है। शिवसेना से अलग होकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में चालीस विधायकों ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई  है। शिंदे गुट का कहना है कि वह बाला साहेब के विचारों वाली असली शिवसेना है।

गौरतलब है कि कोरोना काल में दो साल से शिवाजी पार्क में दशहरा के अवसर कोई रैली नहीं हो पाई। वर्षो से यहां शिवसेना द्वारा रैली करती आई है। वर्तमान शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद से शिवाजी पार्क में दोनों धड़ा यहां रैली करने के लिए भिड़े हुए थे। शिवाजी पार्क में रैली के लिए बीएमसी ने अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद से दोनों गुट हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 2 से 6 अक्टूबर को तक रैली करने की अनुमति दी है।

इस फैसले के साथ ही उद्धव की शिवसेना अब 5 अक्टूबर को दशहरा के अवसर पर रैली कर सकती है। इस फैसले के आने के बाद उद्धव गुट में ख़ुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान पटाखे फोड़ कर ख़ुशी जाहिर की। बीएमसी ने दोनों गुटों में द्वारा रैली के लिये मांगी गई अनुमति को खारिज कर दिया था। बीएमसी का कहना मुंबई पुलिस इस दौरान कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। मुंबई पुलिस ने कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई गई थी। इसके बाद शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट रैली वाले आवेदन पर अनुमति देने से इंकार कर दिया था।

 ये भी पढ़ें 

योगी की राह पर हरियाणा सरकार: गैंगस्टर की इमारत पर चला बुलडोजर  

PFI कार्यकर्ताओं का केरल में हिंसक आंदोलन,70 बसों में तोड़फोड़,18 घायल 

Exit mobile version