27 C
Mumbai
Tuesday, January 6, 2026
होमन्यूज़ अपडेटआतंकवाद से लड़ना वैश्विक प्राथमिकता होना चाहिए

आतंकवाद से लड़ना वैश्विक प्राथमिकता होना चाहिए

 संयुक्त राष्ट्र संघ प्रमुख गुतारेस ने मुंबई में कहा

Google News Follow

Related

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद से लड़ना वैश्विक प्राथमिकता होना चाहिए और किसी भी तरह के आतंकवाद को जायज नहीं ठहराया जा सकता। मुंबई में ताज महल पैलेस होटल में 26/11 के आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए गुतारेस ने कहा कि लोगों को एकसाथ रहने के लिए संस्कृतियों की विविधता और समृद्धि को समझना होगा।

 उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ना हर देश की वैश्विक प्राथमिकता होनी चाहिए। आतंकवाद पूरी तरह एक बुराई है और आज की दुनिया में इसकी कोई जगह नहीं है। कोई वजह और कोई वाकया आतंकवाद को जायज नहीं ठहरा सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महासचिव बनने के बाद मेरा पहला काम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग, मार्गदर्शन और देशों को तैयार करने के लिए आतंकवाद निरोधक कार्यालय स्थापित करना था।’’ गुतारेस ने कहा, ‘‘यह कार्यालय हिंसक उग्रवाद की जड़ों के खिलाफ लड़ रहा है।

धर्म हो, जातीयता हो या आस्था, कुछ भी हिंसक उग्रवाद को जायज नहीं ठहरा सकता।’’ 26/11 के आतंकी हमलों को इतिहास में आतंकवाद का सबसे बर्बर कृत्य बताते हुए गुतारेस ने कहा कि हमलों में मारे गये 166 लोग ‘हमारी दुनिया के नायक हैं’।  भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए गुतारेस के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी थे। गुतारेस ने होटल में 26/11 हमलों के स्मारक पर पुष्प अर्पित किया। ताजमहल पैलेस होटल उन स्थानों में से एक था, जिन्हें 26 नवंबर 2008 को हुए भयानक आतंकवादी हमलों के दौरान निशाना बनाया गया था।

जनवरी में दूसरा कार्यकाल शुरू होने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। उन्होंने इससे पहले अपने पिछले कार्यकाल के दौरान अक्टूबर 2018 में देश का दौरा किया था। गुतारेस बुधवार मध्यरात्रि के बाद लंदन से एक व्यावसायिक उड़ान के जरिए मुंबई पहुंचे। उनके आगमन पर महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

गुतारेस ने गुजरात रवाना होने से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई में संयुक्त राष्ट्र – भारत साझेदारी विषय पर भाषण दिया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के केवड़िया में ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के अनुसार जीवन शैली) से संबंधित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। वड़ोदरा पहुंचने पर गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति ने भारत का दौरा किया था, जिसके बाद गुतारेस भारत की यात्रा पर आए हैं।

ये भी पढ़ें 

​मुंबई के फाइव स्टार होटल में बम धमाके की धमकी​, जांच में जुटी पुलिस

​​ठाकरे ग्रुप को राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने समता पार्टी की याचिका खारिज की​ !​

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,492फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें