26 C
Mumbai
Wednesday, September 18, 2024
होमन्यूज़ अपडेटविभव कुमार से जांच में सहयोग नहीं: दिल्ली पुलिस का SC में...

विभव कुमार से जांच में सहयोग नहीं: दिल्ली पुलिस का SC में स्पष्टीकरण !

दिल्ली पुलिस को जवाब दाखिल करने के आदेश भी दिए थे, जिस पर अपना पक्ष रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जमानत पर विरोध जताया है।

Google News Follow

Related

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विभव कुमार भी मई के महीने से हवालात में  है। ऐसे में उनके वकील द्वारा हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जमानत याचिका लगाई गई है। विभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में मारपीट करने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट में विभव कुमार की जमानत याचिका प्रलंबित है। याचिका पर अपनी बात रखने के आदेश के बाद गुरुवार(21 अगस्त) को दिल्ली पुलिस ने कहा है की विभव मामले में सहयोग नहीं कर रहें है।

दिल्ली पुलिस जवाब में विभव की जमानत याचिका पर विरोध का सुर आलापती दिखी। दिल्ली पुलिस ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है की उन्हें विभव कुमार द्वारा गवाहों को प्रभावित करने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की आशंका है। वहीं जमानत याचिका को निशाना बनाते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है की लंबे समय तक जेल में रहना जमानत का आधार नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें:

हाईकोर्ट ने बदलापुर पुलिस को लगाई फटकार; “4 साल की बच्चियों को भी नहीं छोड़ा जा रहा, क्या स्थिति है?”

पोलैंड-कोल्हापुर का रिश्ता: मोदी का कोल्हापुर स्मारक दौरा; मराठी में दिया भाषण!

दिल्ली पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया है की विभव कुमार दिल्ली पुलिस के सवालों के साथ टालमटोल कर रहें है, साथ ही दिल्ली पुलिस को सहयोग भी नहीं कर रहें है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है की, ‘बिभव कुमार ने अपना मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिया था। इस फोन में घटना के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। इस घटना ने सांसद स्वाति मालीवाल की मानसिक स्थिति पर काफी असर डाला, जिसके कारण उन्हें चार दिनों तक अपने घर में ही रहना पड़ा।’

इससे पहले जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई को 3 हफ्ते के लिए टाला गया था, साथ ही दिल्ली पुलिस को जवाब दाखिल करने के आदेश भी दिए थे, जिस पर अपना पक्ष रखते हुए दिल्ली पुलिस ने जमानत पर विरोध जताया है। वहीं विभव को भी 24 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के आदेश दिए है। आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट द्वारा 27 अगस्त को जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली पुलिस द्वारा अल-कायदा के आतंकी गिरफ्तार !

अयोध्या रेप केस: बेकरी के बाद मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर भी चला बुल्डोजर !

‘सीआईडी’ के एसीपी प्रद्युम्न लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सन्मानित !

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,384फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
177,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें