पुणे और जसीडीह के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ

रेलमंत्री 27 सितंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

पुणे और जसीडीह के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ
मुंबई। मध्य रेलवे, पुणे और झारखंड के जसीडीह के बीच सामान्य किराए पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 27 सितंबर को दोपहर 1.15 बजे  स्पेशल ट्रेन संख्या 01428 जसीडीह-पुणे एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इस ट्रेन की नियमित सेवा का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 01427 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 1.10.2021 से प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 06.35 बजे रवाना होगी  और अगले दिन 15.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 01428 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 3.10.2021 से प्रत्येक रविवार को 20.25 बजे जसीडिह से रवाना होगी और तीसरे दिन 09.40 बजे पुणे पहुंचेगी.
हाल्ट: दौंड, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., सासाराम, गया, किऊल, झाझा.
इस ट्रेन में एक 2 एसी, चार 3 एसी, 11 शयनयान श्रेणी, 6 द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।
आरक्षण: पूर्णतः आरक्षित स्पेशल गाड़ी संख्या 01427 की बुकिंग सामान्य किराये पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों तथा वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 27 सितंबर 2021 को आरंभ होगी।
Exit mobile version