Facility: इस रूट पर चलेंगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन, कौन सी हैं ट्रेनें जानिए

Facility: इस रूट पर चलेंगी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन, कौन सी हैं ट्रेनें जानिए

मुंबई। मध्य रेलवे ने 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को विस्तार कर विशेष शुल्क पर चलाने का निर्णय लिया है। वहीं , शनिवार-रविवार के दरम्यान रात को रेलवे के कंप्यूटर आरक्षण केंद्र यानी पीआरएस शट डाउन रहेंगे। यह जानकारी मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने दी।

ट्रेन संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल का दिनांक 6 अगस्त 2021 से 26 नवंबर 2021 तक पुनः विस्तार किया गया है। 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को  7 अगस्त 2021 से 27 नवंबर 2021 तक विस्तारित किया गया है। 04152 स्पेशल ट्रेनों की विस्तारित ट्रिप्स के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर  दिनांक 9.7.2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।
शनिवार की रात बंद रहेंगे रेलवे आरक्षण केंद्र: शनिवार-रविवार के दरम्यान रात को रेलवे के कंप्यूटर आरक्षण केंद्र यानी पीआरएस शट डाउन रहेंगे। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 10 जुलाई और 11 जुलाई की मध्यरात्रि को डेटा कंप्रेशन के लिए पीआरएस सिस्टम डाउनटाइम (शटडाउन) की योजना  है। 10 जुलाई की रात 11.45 बजे 11 जुलाई रात 02.45 बजे तक पीआरएस और कोचिंग रिफंड गतिविधियां उपलब्ध नहीं रहेंगी । मौजूदा नियमों के अनुसार रिफंड मैन्युअल रूप से किया जाएगा। उपरोक्त अवधि के दौरान मुंबई पीआरएस के लिए आईवीआरएस प्रणाली, वर्तमान आरक्षण, रिफंड काउंटर, कोचिंग रिफंड टर्मिनल, चार्टिंग कार्य और इंटरनेट बुकिंग उपलब्ध नहीं रहेगी।

Exit mobile version