24 C
Mumbai
Tuesday, December 9, 2025
होमन्यूज़ अपडेटअगर नवाब मलिक जेल भेजना चाहते हैं तो स्‍वागत है: समीर वानखेड़े

अगर नवाब मलिक जेल भेजना चाहते हैं तो स्‍वागत है: समीर वानखेड़े

Google News Follow

Related

मुंबई। महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो के जोनल डायरेक्‍टर समीर वानखेड़े का जवाब आया है। उनका कहना है कि मैं छोटा सा अधिकारी हूं अगर मंत्री महोदय ड्रग्‍स पर कार्रवाई के लिए मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो स्‍वागत है। इससे मेरा हौसला कम नहीं होगा। नवाब मलिक के खिलाफ कानूनी कदम उठाने पर वानखेड़े ने कहा वरिष्‍ठों की अनुम‍ति के बाद ही वैसा करूंगा। नवाब मलिक ने गुरुवार को पुणे में कहा, ‘मैं समीर वानखेड़े को चेतावनी देता हूं कि सालभर में आपकी नौकरी जाएगी। आप हमें जेल में डालने के लिए आगे आए थे। अब आपको जेल में देखे बिना इस देश की जनता खामोश नहीं रहेगी।’ जब समीर वानखेड़े से इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्‍होने कहा, ‘मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। नवाब मलिक मंत्री हैं। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘इससे मेरा हौसला कम नहीं हुआ बल्कि और मजबूत हुआ है। मैं अब और बेहतर तरीके से काम करूंगा।’ अपने ऊपर लगने वाले आरोपों पर एनसीबी अधिकारी ने कहा, ‘पिछले 15 दिनों में मुझ पर व्‍यक्गित हमले हुए हैं। मेरी दिवंगत मां, बहन और रिटायर्ड प‍िता पर भी हमले हुए। मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं। ‘ जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वह नवाब मलिक के आरोपों के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाएंगे तो उन्‍होंने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार का कर्मचारी हूं, इसलिए मुझे अपने सीनियर से इसकी परमिशन लेनी होगी। इसके बाद मैं कोई कानूनी कदम उठाऊंगा।’

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,701फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें