22 C
Mumbai
Saturday, December 13, 2025
होमन्यूज़ अपडेटजब आपकी पीठ में छुरा भोंका जाता है तो आपको भी...:देवेंद्र फडणवीस

जब आपकी पीठ में छुरा भोंका जाता है तो आपको भी…:देवेंद्र फडणवीस

अजीत पवार के साथ सरकार बनाना एक भूल थी, पर पछतावा नहीं

Google News Follow

Related

मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 2019 में राकांपा नेता अजीत पवार के साथ मिलकर 80 घंटे तक चली अल्पकालिक सरकार बनाने के फैसले को गलती मानते हुए कहा कि इस भूल का उन्हें कोई पछतावा नहीं है। फडणवीस ने मराठी दैनिक के संपादकों के साथ ऑनलाइन चर्चा के दौरान यह बात कही। फडणवीस ने कहा, ‘मुझे उसका कोई पछतावा नहीं है, पर हमें ऐसी सरकार नहीं बनानी चाहिए थी। यह एक भूल थी।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम में किसी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस, मिलकर राज्य में गैर-भाजपा सरकार बनाने की कवायद में जुटे हुए थे, ऐसे में 23 नवंबर 2019 की सुबह राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में फडणवीस और पवार ने मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री की शपथ लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी थी।

उद्धव ठाकरे पर चुनाव पूर्व किए गए गठबंधन को छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हालांकि अजीत पवार के साथ सरकार बनाने का फैसला एक भूल थी, पर जब आपकी पीठ में छुरा भोंका जाता है तो आपको राजनीति में बने रहने के लिए ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। फडणवीस ने कहा, ‘राजनीति में बने रहने के लिए जो आवश्यक होता है, वो आपको करना होता है। जब आपकी पीठ में छुरा भोंका जाता है तो आपको भी करारा जवाब देना पड़ता है।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,674फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें