मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से लगे लॉकडाउन को कब हटाया जाएगा इस पर सबकी निगाहें लगी हुई है।लेकिन सरकार पिछली गलतियों से सबक जरूर लेगी। ऐसा लगता है सरकार इस बार जल्दबाजी में नहीं है। जानकारी के अनुसार इस सरकार चार चरणों में लॉकडाउन को हटाने के पक्ष में दिखाई रही है। हालांकि,जनता और व्यापारी को बहुत सारे नुकसान उठाने पड़ रहे हैं,बावजूद इसके सरकार कदम को फूंक-फूंककर रखने वाली है। देखना होगा कि चार चरणों में हटाए जाने वाले लॉकडाउन को कितने दिनों या माह में समाप्त किया जाता है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को सरकार नजरअंदाज नहीं करेगी।
पहला और दूसरा चरण: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठाकरे सरकार 1 जून से लॉकडाउन हटाना शुरू कर दी , लेकिन, चरणों में ,पहले और दूसरे चरण में दुकानें खोलने की तैयारी है। बता दें कि दो माह से दुकान बंद रखने के कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। और दुकान चाहते हैं की सरकार इस पर जल्द निर्णय ले। सिर्फ चार घंटे से दुकान खोलने से जनता और व्यवसाई दोनों परेशान हैं। इसलिए राज्य सरकार दुकानों को शुरू करने का काम सबसे पहले करेगी।
तीसरा चरण : लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान होटल और रेस्टोरेंट, बार और शराब की दुकानों को हुआ है। इससे जुड़े व्यवसाई अब कंगाली की ओर बढ़ रहे हैं और सरकार को कोस रहे हैं। इसलिए राज्य सरकार तीसरे चरण में होटल, रेस्टॉरेंट, बार और शराब की दुकानों को शुरू करने की प्लानिंग है।
चौथा चरण : अब बात करें चौथे चरण की तो,अंतिम और आखिरी स्टेज में सरकार आवागमन को शुरू करेगी। हालांकि,सभी वहां बंद नहीं है लेकिन,जो बंद हैं उन्हें खोलने की तैयारी में है। सरकार चौथे चरण में लोकल सेवा और धार्मिक स्थलों के पट खोल सकती है। यानी 15 जून तक लोकल सेवा आम यात्रियों के लिए खुलने की कोई संभावना नहीं है. राज्य में जो विविध जिलों में स्थानीय प्रशासन ने अलग से लॉकडाउन लगाया हुआ है, उस पर स्थिति देखकर विचार किया जाएगा। बशर्ते सबकुछ ठीक रहा तभी ऐसा संभव होगा अन्यथा लॉकडाउन तो लगा ही है।क्योंकि कोरोना के तीसरी लहर की विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है, उसे नजरअंदाज करना सरकार को भारी पड़ सकता है।