समीर वानखेड़े को जेड प्लस

समीर वानखेड़े को जेड प्लस

file photo

मुंबई। एनसीबी के जोनल डाइरेक्टर समीर वानखेड़े को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड प्लस सिक्योरिटी दी है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इन दिनों आर्यन ड्रग केस के चलते सुर्खियों में हैं। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने उन पर मालदीव जाकर बॉलीवुड सेलेब्स से वसूली करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि समीर वानखेड़े औऱ उनकी पत्नी ने नवाब मलिक के सभी आरोपों को बकवास बताते हुए बयान दिया है।

जिसके बाद कई दिनों से अब सोशल मीडिया यूजर्स समीर वानखेड़े के सपोर्ट में आगे आए हैं। जहां कुछ लोग समीर वानखेड़े को बॉलीवुड सेलेब्स का सच सामने लाने वाला हीरो बता रहे हैं, वही कुछ लोग उनके लिए सिक्योरिटी की मांग कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने भारत सरकार से अपील करते हुए लिखा है, “भारत सरकार को समीर वानखेड़े को Z-प्लस सिक्योरिटी देनी चाहिए। नवाब मलिक लगातार उसे धमका रहा है। सुरक्षा कहां है। पब्लिक उनके लिए सिक्योरिटी की मांग करती है।”

आर्यन खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार करते हुए ड्रग माफियाओं का पर्दाफाश किया। साथ ही बड़े लोगों का कॉलर छूने की हिम्मत करने वाले जिगरबाज वानखेड़े को बदनाम करने की इन दिनों खूब साजिश रची जा रही है।

Exit mobile version