लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में पहुंचे|इस दौरान प्रधानमंत्री का रोड शो और जनसभा को संबोधित किया गया|पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में जनसैलाब सड़कों उमड़ता दिखाई दे दिया| चारो तरफ मोदी मोदी के नाम से आसमान गुंजायमान हो उठा| इस दौरान चारो तरफ भाजपा पार्टी के बैनर और झंडों से पटे दिखाई दे रहे थे साथ ही लोगों ने पुरे उत्साह से प्रधानमंत्री का स्वागत किया| इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने गाड़ी से हाथ हिला कर लोगों स्वागत किया|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी मोदी, मोदी के नारे लगाते दिखाई दिए|
बता दें कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के भी सख्त व्यवस्था की गयी थी| ऐतिहातिक तौर पर पुलिस बल चारों तरफ तैनात दिखाई दिया|इस दौरान भाजपा पार्टी के नेताओं के बैनर-पोस्टर लोगों के हाथों में नजर आए| भव्य रोड शो के बाद प्रधानमंत्री ने जनसभा को भी संबोधित किया|
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने आज पश्चिम बंगाल और झारखंड दौरे पर है|19 मई को पीएम का यह दौरान सर्वप्रथम झारखंड के जमशेदपुर में एक जनसभा को संबोधित किया| इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंचा|वहां पर रैली और जनसभाओं को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर पहुंचें| इसके उनके द्वारा मेदिनीपुर में जनता को संबोधित किया गया|
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 24 मई को मतदान होने वाला है| इस सीट से भाजपा ने अपने प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो को मैदान में उतारा है| वही, दूसरी ओर टीएमसी ने भाजपा प्रत्याशी के सामने शांति राम महतो को टिकट दिया है| बता दें कि वहीं 20 मई को पश्चिम बंगाल के बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग में मतदान किया जायेगा| इसके बाद 25 मई को दक्षिण-पूर्वी बंगाल के पांच जिलों में 8 प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर में वोटिंग की जाएगी|
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी का बंगाल दौरा: कहा, टीएमसी बौखला हुई, उसका सूपड़ा साफ हो रहा है!