केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक डीपफेक वीडियो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है|इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिला|इसी सिलसिले में अब झारखंड कांग्रेस के एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर कार्रवाई की गई है|कहा गया है कि यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि अमित शाह ने एक डीपफेक वीडियो शेयर किया था|साथ ही इस संबंध में कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के पदाधिकारियों को भी नोटिस जारी किया गया है|इसी को लेकर अब कांग्रेस कड़ी नाराजगी जता रही है|
ऐसा मैसेज झारखंड कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर आ रहा है| साथ ही बताया गया है कि कानूनी कार्रवाई के तहत इस अकाउंट को बंद कर दिया गया है|लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच विपक्षी दलों के सोशल मीडिया हैंडल पर सख्ती को लेकर राजनीतिक आलोचना और टिप्पणियां शुरू हो गई हैं|
आख़िर हुआ क्या?: झारखंड कांग्रेस के एक्स अकाउंट से अमित शाह का एक वायरल वीडियो शेयर किया गया| इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की मांग के बाद पुलिस ने तदनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है| हालांकि, इस डीपफेक वीडियो के शेयर होने पर झारखंड कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर कंटेंट को लेकर भाजपा की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई थी| इसके मुताबिक एक्स की ओर से जानकारी दी गई है कि यह अकाउंट बंद कर दिया गया है|
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस: इस बीच, अमित शाह के डीपफेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है| गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा इस संबंध में शिकायत दर्ज करने के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर को भी नोटिस जारी किया है|हालांकि, राजेश ठाकुर ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि नोटिस क्यों जारी किया गया है|
ठाकुर ने कहा मुझे नोटिस मिल गया है, लेकिन मुझे नहीं पता कि मुझे नोटिस क्यों जारी किया गया|यह सीधे तौर पर तानाशाही है|अगर इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज हुई है तो सबसे पहले उन्हें मेरे एक्स अकाउंट की जांच करनी चाहिए|जब चुनाव प्रचार चल रहा हो तो प्रचार में मेरी भागीदारी स्वाभाविक है|ऐसे में उन्होंने मुझसे लैपटॉप और अन्य सभी गैजेट्स की मांग की है।
यह भी पढ़ें-
Lok Sabha Election: कासगंज में अमित शाह तो फिरोजाबाद में गरजे सीएम योगी!