30 C
Mumbai
Monday, January 20, 2025
होमदेश दुनियापाक​ सेना और भारत पर देश के लोगों की हत्याएं करने का...

पाक​ सेना और भारत पर देश के लोगों की हत्याएं करने का इमरान ने ​लगाए​ आरोप ?

Google News Follow

Related

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान के बॉर्डर में घुसकर पाकिस्तान के लोगों की हत्याएं कर रहा है|इससे पहले भी इमरान खान भारत पर कई आरोप लगा चुके हैं|पूर्व​ प्रधानमंत्री ने कहा अफगानिस्तान तथा भारत से लगी सीमाओं पर गंभीर सुरक्षा स्थिति के बारे में चेतावनी भी दी है|हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान की ओर से इस तरह के आरोप लगाए गए हैं|
भ्रष्टाचार के आरोपों में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान उस दिशा में आगे बढ़ रहा है जो 1971 में उसके विभाजन की वजह बना था|उस समय पूर्वी पाकिस्तान खोना पड़ा, जो अब बांग्लादेश बन चुका है|पूर्व प्रधानमंत्री ने देश के हालातों के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया है|खान के अनुसारभारत पाकिस्तान और अफगानिस्तान से लगी सीमाओं को पार करके पाकिस्तान की धरती पर हत्याओं को अंजाम दे रहा है​|उन्होंने पाकिस्तान की सेना पर उनकी हत्या करने के आरोप भी लगाए हैं|
इमरान खान ने लिखा, “बलूचिस्तान में बढ़े रहे आतंकवाद और अलगाववाद को देखा जा रहा है, जहां लोगों केअपहरण​ का मुद्दा बढ़ रहा है|अगर पाकिस्तान की सीमाओं की बात करें तो भारत पहले ही मुल्क के भीतर हत्याएं करने की बात स्वीकार कर चुका है|अफगानिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात अस्थिर बने हुए हैं|इमरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे सीमा विवाद का जिक्र कर रहे थे, जिसे लेकर टकराव भी हो चुका है|
 
यह भी पढ़ें-

निज्जर हत्याकांड मामले में कनाडा पुलिस ने 3 नागरिकों को किया गिरफ्तार!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
224,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें