पूर्वांचल में गरजे पीएम मोदी, साधा अखिलेश पर निशाना, कहा यदुवंशी होकर श्रीकृष्ण को गाली देते हैं!

पूर्वांचल में गरजे पीएम मोदी, साधा अखिलेश पर निशाना, कहा यदुवंशी होकर श्रीकृष्ण को गाली देते हैं!

LS-2024-PM-Narendra-Modi-public-Meeting-in-Azamgarh-Jaunpur

लोकसभा चुनाव का चौथा चरण संपन्न होने के बाद अब सभी पार्टियां पांचवें चरण के चुनाव को लेकर दमखम लगाती दिखाई दे रही हैं, वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले चरण को लेकर तूफानी चुनावी रैली और जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है| इस बीच प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल दौरे पर हैं| इस बीच वे जौनपुर और आजमगढ़ में सभाओं को संबोधित किया है| इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर हमला देते हुए कहा कि ये लोग राम मंदिर पर अपनी राजनीति कर रहे है| यही नहीं इनके द्वारा वोट बैंक के लिए हमारी आस्था पर सवाल का रहे हैं|

आजमगढ़ जिले में जनसभा के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। पीएम मोदी की एक झलक पाने को हर कोई बेताब रहा। ऐसे में पीएम मोदी ने अपने संबोधन के बीच-बीच में कई लोगों को व्यवस्थित होकर बैठने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा, योगी जी ने दंगाइयों, माफियाओं, अपहरणकर्ताओं और जबरन वसूली के खिलाफ मेरे ‘स्वच्छता अभियान’ को सही तरीके से लागू किया है।’वही आपने सपा के ‘गुंडाराज’ के पुराने दिन देखे हैं|

आजमगढ़ जिले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जौनपुर के टीडी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मंत्री नंद गोपाल नंदी, जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट के प्रत्याशी, खेल मंत्री गिरीश यादव व जिले के सभी भाजपा विधायक मौजूद हैं। मोदी ने अपने भाषण में सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि आप अपने को यदुवंशी कहते है और साथ में भगवान् श्रीकृष्ण को गाली भी दे तो हो| 

पीएम मोदी ने कहा कि आजमगढ़ में विकास को लेकर आधुनिक बनाया जा रहा है। मुबारकपुर का साड़ी उद्योग हो या फिर निजामाबाद की मिट्टी के बर्तन या फिर यहां का गन  दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसलिए मैं वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आगे बढ़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ को पूर्वांचल को देश के विकास का इंजन बनाने के लिए आपका वोट बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अभी द्वारका जी के दर्शन करने गया समुद्र के अंदर जाकर के देखा।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कि आप लोग मेरा एक काम करेंगे| एक काम करना ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाना, और कहना कि मोदी जी ने परिवार के सबको राम-राम कहा है। मेरा राम-राम पहुंचा देंगे? हर एक को मेरा राम-राम पहुंचा देंगे न?वही दूसरी ओर लालगंज के प्रत्याशी नीलम सोनकर भारी मतों से जिताने की अपील की गयी है|परिवारवादी आपकी कीमत नहीं समझ सकते और दूसरा बाकी हम तो बगल में बनारस में हैं। मेरा एक और काम करेंगे। एक मतदान ज्यादा होना चाहिए। पुराने मत के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए। 

पीएम ने कहा कि छोटी-मोटी कोई बीमारी भी होती है, दवाई का खर्चा भी होता है कैसे करेंगे। यह चिंता यह आपका बेटा मोदी करेगा उन सबके बीमारी में इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की। यह मोदी के गारंटी है। साथियों मोदी ने एक और योजना शुरू की है इसमें बिजली बिल जीरो हो जाता है। अभी मोदी ने एक और बड़ा फैसला लिया है जितने लोग इन सबके काम आने वाला है। मोदी आपके जीवन से हर चिंता को दूर कर रहा है।

यह भी पढ़ें-

‘भारत चांद पर पहुंच गया’, कराची में बच्चे सीवर में जान दे रहे हैं – कमाल

Exit mobile version