27 C
Mumbai
Friday, December 19, 2025
होमदेश दुनियालोकसभा चुनाव 2024: ​सीएम योगी ने कहा, जो राम के विरोधी है​,वो...

लोकसभा चुनाव 2024: ​सीएम योगी ने कहा, जो राम के विरोधी है​,वो हमारे भी विरोधी है​!

Google News Follow

Related

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव के भगवंत नगर में चुनावी सभा आयोजन किया गया|और सरकार की योजनाएं गिनाईं,वहीं विपक्षी दलों पर जमकर हमला भी बोला। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सिद्धपीठ मां चंडिका देवी को नमन किया,प्रथम स्वाधीनता संग्राम के सेनानियों,क्रांतिकारियों और सहित्यकारों को नमन करते हुए भाषण शुरुआत की।

सीएम आदित्यनाथ ने उन्नाव की रैली मेंसपा,कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवाद से इनका रिश्ता ऐसा है| योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान सपा और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवाद से इनका रिश्ता ऐसा है मानो घर का रिश्ता हो| क्या आतंकवाद के समर्थको कों हम वोट देंगे? भगवान राम के सब दोषी हैं| जो राम के विरोधी है वो हमारे भी विरोधी है|

समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि इनके कार्यकाल में नौजवानों के हाथ में तमंचा होता था, हमारी सरकार में टेबलेट है।दस वर्षों में हुए बदलावों और पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश को वैश्विक सम्मान मिला, देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। हमने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ी है।

कुछ लोग ऐसे हैं जो हिंदूओ कों चिढ़ाने के लिए गौ हत्या करते है, गौ मांस का भक्षण करते हैं. क्या इनको वोट देकर पाप करेंगे? काशी में काशी विश्वनाथ धाम है, रामलला विराजमान है|मोदी जी के नेतृव में आपने नया भारत देखा होगा| उन्होंने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान अपने साथ 2 परिवारों को भी साथ ले जाएं |आप स्वयं मोदी जी का प्रतिनिधि बन जाइए|ये चुनाव विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत का चुनाव है| 

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के उड़ीसा दौरे पर उमड़ा जन सैलाब!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,622फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें