विभव कुमार आखिरकार गिरफ्तार; स्वाति मालीवाल पिटाई मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई!

विभव कुमार आखिरकार गिरफ्तार; स्वाति मालीवाल पिटाई मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई!

delhi-police-arrests-bibhav-kumar-in-connection-with-swati-maliwal-assault-case

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई के मामले में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है|स्वाति मालीवाल द्वारा दी गई शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है|विभव कुमार के वकील करण शर्मा सिविल लाइंस थाने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।विभव पर लगे सभी आरोप गलत हैं। 

‘आप’ सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘कांग्रेस का रुख प्रियंका गांधी ने स्पष्ट तौर पर बताया है कि कहीं भी किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार की कोई घटना सामने आए तो कांग्रेस पार्टी उस महिला के साथ खड़ी है। कानूनी प्रक्रिया चलनी चाहिए|  जांच होनी चाहिए, तथ्यों को सबके सामने आना चाहिए।’

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है तो लोगों की सहानुभूति उसके साथ होती है, हमारी भी थी। लेकिन 13 तारीख का मुख्यमंत्री आवास से एक वीडियो सामने आया है। 

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि स्वाति मालीवाल ने उस घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया, उन्होंने इसके लिए तीन दिन का इंतजार क्यों किया? पुलिस वालों को उनकी वर्दी उतारवाने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं। विभव कुमार को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रही हैं। आज सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह उस घटना के बाद सीधे चल रही हैं। उनके कपड़े भी ठीक दिख रहे हैं। पुलिस वालों को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं और चार दिन बाद वह लंगड़ाते हुए नजर आ रही हैं।

दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जब स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर एफएसएल टीम के साथ (जो 13 मई को उनके साथ हुआ था) रीक्रिएट किया, तो सीएम आवास के अंदर कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर  रिकॉर्डिंग को सील कर दिया गया। इस बात की भी जांच की जाएगी कि फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में कन्हैया कुमार पर हमला; हार पहनाने के बहाने कान पर जड़ा थप्पड़!

Exit mobile version