दिल्ली सरकार की कथित शराब नीति घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल अब 15 अप्रैल तक जेल में रहेंगे| सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है| प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को आज (1 अप्रैल) कोर्ट में पेश किया| आज की सुनवाई में ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग की थी| इस मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है|
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी ईडी की ओर से राजू कोर्ट में पेश हुए| उन्होंने कोर्ट से केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत देने की मांग की थी| क्योंकि केजरीवाल ने जांच में किसी भी तरह का सहयोग नहीं किया| उनसे पूछे गए हर सवाल का जवाब उन्होंने ‘मुझे नहीं पता’ दिया|
एस. वी राजू ने कहा कि केजरीवाल ने ईडी अधिकारियों को अपने फोन का पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने किसी अन्य डिजिटल डिवाइस का पासवर्ड नहीं दिया|वे किसी भी सवाल का ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं| वे सिर्फ गोलमोल जवाब दे रहे हैं| अगर उनसे कोई सवाल पूछा जाए तो वे जवाब देते हैं मैं नहीं जानता|
इस बीच केजरीवाल ने जेल में अपने पास दो किताबें भगवत गीता, रामायण रखने की इजाजत मांगी| वह ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ किताब भी चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जेल में गले में धार्मिक लॉकेट पहनने की इजाजत मांगी| केजरीवाल ने उनसे दवाओं और विशेष आहार की मांग की है|
यह भी पढ़ें-
जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर नरेंद्र मोदी का विपक्षियों पर सीधा आरोप!