24 C
Mumbai
Wednesday, November 27, 2024
होमदेश दुनियासपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का पुलिस पर गंभीर आरोप!

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का पुलिस पर गंभीर आरोप!

Google News Follow

Related

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करती दिखाई दे रही है| वही, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने  पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर कोतवाली सहित सभी थाना प्रभारियों द्वारा सपा कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह परेशान करने की नियत से उनके घरों पर छापामारी कर उन्हें थाने उठाकर लाया गया है|

इसी क्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ और उनके साथ मारपीट का भी गंभीर आरोप लगाया है| कार्यकर्ताओं की जानकारी के लिए संपर्क करने की कोशिश की गयी तो सभी थानेदारों का सीयूसी नंबर भी बंद निकले| इसको को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी से मुलाकात कर शहर कोतवाली के सभी थानेदारों की शिकायत भी की | 

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले भी शिकायत की गई थी। दिल्ली व लखनऊ में सपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेगा। कोई हल न निकला तो आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। यादव ने कहा कि सरकार के दबाव में यह काम हो रहा है| 

सपा महासचिव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर थाना प्रभारियों की शिकायत की है। दमन रोकने और चुनाव ड्यूटी से हटाने का आग्रह आयोग से किया है। शिवपाल सिंह यादव ने शिकायती पत्र में कहा है कि मूसाझाग के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, बिनावर के अरविंद कुमार, कुंवरगांव के राजेंद्र बहादुर सिंह, राजपुरा के अमरपाल और सहसवान के सौरभ सिंह, वजीरगंज के राकेश कुमार, कोतवाली सदर के विजेंद्र सिंह के अलावा उघैती व उझानी के थाना प्रभारियों ने सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया है।

करीब 40 कार्यकर्ताओं को पकड़कर ले गए। पुलिस ने सरकार के पक्ष में काम करने का दबाव बनाया। न मानने पर शांति भंग के अंदेशे में चालान किया। दबाव बनाने के लिए पुलिस ने नोटिस भी दिए। इस मामले में एसएसपी को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका। 

यह भी पढ़ें-

कांग्रेसी मंत्री के नौकर घर ईडी का छापा!,झारखंड में हड़कंप, नोटों का ढेर देख अधिकारी भी सकते में!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,291फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
199,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें